अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने विक्रांत भूरिया (Dr.Vikrant Bhuria) की गिरफ्तारी को निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि युवा आदिवासी नेता का अपराध यही है कि उन्होंने चोर को चोर कहा और अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस गिरफ्तारी से स्पष्ट है कि शिवराज सरकार बुरी तरह डर गई है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की गिरफ्तारी की मैं निंदा करता हूं। युवा आदिवासी नेता का अपराध यही है कि उन्होंने चोर को चोर कहा और अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस गिरफ्तारी से स्पष्ट है कि शिवराज सरकार बुरी तरह डर गई है।

बड़ी खबरः MP यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पर FIR, विक्रांत भूरिया झाबुआ से गिरफ्तार, कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी के विरोध में लगाए नारे

एक अन्य ट्वीट में लिखा- वह आदिवासी समुदाय और विरोध की हर आवाज को कुचल देना चाहती है। इस कार्यवाही से भाजपा का आदिवासी विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है। पूरी कांग्रेस पार्टी विक्रांत भूरिया के साथ है। हम सभी राजनीतिक और कानूनी विकल्पों से इस तानाशाही का विरोध करेंगे।

विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में युवक कांग्रेस ने रोकी थी ट्रेन

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता खत्म किये जाने के विरोध में कांग्रेस यूथ प्रदेशाध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में भोपाल के कमलापति स्टेशन (Kamalapati Railway Station) पहुंचे और ट्रेन रोक दी। जिस पर विक्रांत भूरिया पर FIR दर्ज की गई। वहीं आज यानी रविवार को भोपाल पुलिस (Bhopal Police) उन्हें को गिरफ्तार करने झाबुआ (Jhabua) की गोपाल कॉलोनी स्थित निवास पहुंची।

MP में ‘राहुल गांधी’ की सदस्यता पर सियासी बवाल: कांग्रेस हुई हमलावर, केंद्र सरकार का फूंका पुतला, भोपाल में रोकी ट्रेन, बचाव में उतरी बीजेपी

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। विरोध प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ता के आलावा जिले के तीनों कांग्रेसी विधायक भी भूरिया के निवास पहुंचे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जीआरपी पुलिस एवं सिटी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर विक्रांत भूरिया को गिरफ्तार कर लिया है। उसे गिरफ्तार कर झाबुआ पुलिस कोतवाली थाने ले गई।

वहीं डॉ विक्रांत भूरिया ने ट्वीट कर लिखा- साथियों, भोपाल Police , मुझे मेरे झाबुआ निवास से गिरफ्तार कर भोपाल ले जा रही है। यह भूल गए कि हम राहुल गांधी की सेना हैं, सवारकर की नहीं जो गिरफ्तारी से डर जाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus