शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के निमाड़ में आज कांग्रेस का दम दिखेगा। 2023 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एकजुटता का संदेश देगी। खरगोन के कसरावद में कांग्रेस दिग्गजों का जमावड़ा रहेगा। कांग्रेसी पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव की जयंती पर कसरावद में जुटेंगे। अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत कल्याणदास जी की मौजूदगी में सुभाष यादव की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, सांसद विवेक तन्खा, कांतिलाल भूरिया, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल कसरावद पहुंचेंगे।

बता दें कि अरुण यादव और कमलनाथ के बीच कई बार बयानों के जरिए तल्खी दिख चुकी है। ‘सुभाष यादव’ पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और कसरावद विधायक सचिन यादव के पिता है। वे सहकारिता, किसानों और यादव समाज के बड़े नेता रहे है। निमाड़ यादव परिवार का राजनीतिक कर्मभूमि रहा है।

मध्यप्रदेश में मोदी: आज पीएम मोदी का भोपाल दौरा, ग्रैंड वेलकम के लिए राजधानी तैयार, सेना की बैठक में होंगे शामिल, वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, इन रास्तों का ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

स्व सुभाष यादव

PCC चीफ कमलनाथ इंदौर हादसे के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज इंदौर हादसे के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। कमलनाथ सुबह इंदौर के लिए रवाना हो चुके है। जहां वे एप्पल हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल जानेंगे। घायलों से मुलाकात के बाद पटेल नगर घटनास्थल पहुंचेंगे। इसके साथ ही हादसे में जान गवाने वालों के परिवारों से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि बावड़ी की छत धंसने के कारण 36 लोगों की जान गई थी।

इंदौर हादसे के बाद जागा प्रशासन: निगम कमिश्नर ने कुएं और बावड़ियों के सर्वे करने के दिए निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus