शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला कोलार इलाके में घर के बाहर खेल रही 4 साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। जिससे बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका ट्रीटमेंट जारी है। वहीं जब निगम की टीम कुत्तों को पकड़ने पहुंची तो एक महिला पेट लवर ने इसका विरोध किया।

मेडिकल कॉलेज के छात्रों की गुंडागर्दी: दो युवकों को बेरहमी से पीटा, केस दर्ज

जानकारी के अनुसार, मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी आवारा कुत्तों का झुंड उस पर टूट पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बच्ची को बचाया। वहीं रहवासियों की शिकायत पर जब नगर निगम की टीम कुत्तों को पकड़ने के लिए पहुंची तो पेट लवर महिला ने कुत्तों को नहीं पकड़ने दिया।

पेट लवर के कारण नगर निगम नहीं कर पा रहा कार्रवाई

बच्ची के पिता भगवान दास ने कोलार थाने में आवेदन दिया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सर्वधम कॉलोनी रहता है। उनकी बेटी को आवारा कुत्तों ने काटा है। शिकायत करने पर जब नगर निगम की टीम कुत्तों को पकड़ने पहुंची तो पेट लवर वसुंधरा नामक महिला के कारण निगम की टीम कार्रवाई नहीं कर पाई। महिला ने विरोध करते हुए टीम को कुत्तों को नहीं ले जाने दिया। वसुंधरा को रहवासियों ने समझाया तो वह कॉलोनी वाले से बदतमीजी करने लगी और कहा- कि कुत्ते आवारा नहीं, कॉलोनी के बच्चे आवारा है। एक भी कुत्ता इस कॉलोनी से नहीं जायेगा। भगवान दास ने बताया कि महिला ने इससे पहले भी कुत्तों को पकड़ने पर विरोध किया था। इधर, पेट लवर महिला ने भी शिकायत की है। महिला पर रहवासियों से बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।

जनजातीय गौरव दिवस: 15 नवंबर को ‘आदिवासियों’ को कई सौगात देंगे सीएम शिवराज, शहडोल में कार्यक्रम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus