शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिससे कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. राजधानी भोपाल पानी-पानी हो गया है. आधे से ज्यादा भोपाल अंधेरे में डूब गया है. अब भारी बारिश से बिजली गुल पर सियासत शुरू हो गई है. बिजली सप्लाई ठप होने पर पूर्व सीएम और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा है. मंत्री विश्वास सारंग ने राहत एवं बचाव कार्य का मोर्चा संभाला है.

कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना

पूर्व सीएम और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़ी ही शर्मनाक स्थिति है कि मध्यप्रदेश की राजधानी के अधिकांश हिस्सों में रात भर से ही बिजली ग़ायब है. भोपाल घंटों से अंधेरे में डूबा हुआ है. जनता हाहाकार कर रही है. परेशान है. सुनने वाला कोई भी नहीं है. सारे ज़िम्मेदार मैदान से ग़ायब है. आयोजनों में व्यस्त है.

भाजपा सरकार के 18 वर्ष के स्वर्णिम विकास व तमाम दावों की हक़ीक़त

कमलनाथ ने आगे लिखा है कि बिजली संकट के कारण जनता को जलसंकट का सामना भी करना पड़ रहा है. अफ़सोस की बात है कि यह स्थिति प्रदेश की राजधानी भोपाल की है. बाक़ी प्रदेश की स्थिति खुद समझी जा सकती है. यह है भाजपा सरकार के 18 वर्ष के स्वर्णिम विकास व तमाम दावों की हक़ीक़त.

मप्र में बारिश और बाढ़ से बिगड़े हालात: भोपाल के इन इलाकों में कल होगी जलापूर्ति, विदिशा में बाढ़ में फंसे 100 लोग, एयरलिफ्ट से किया जा रहा रेस्क्यू

भोपाल के 80 फीसदी से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल

तेज बारिश के कारण भोपाल के कई इलाकों में बिजली गुल है. बिगड़ी बिजली व्यवस्था को लेकर बिजली कंपनी ने अपील की है कि बिजली उपभोक्ताओं से मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया है. बारिश कम होने के बाद बिजली सुधार कार्य किया जाएगा. राजधानी के 80 फीसदी से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल है.

मरम्मत करने में जुटा बिजली विभाग

मरम्मत करने में बिजली अमले को तेज बारिश बाधा पैदा कर रही है. तेज आंधी के साथ कल रात से बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश से भोपाल का हाल बेहाल हो गया है. बिजली नहीं होने से आम जनता परेशान है. बिजली कर्मचारी लाइट सुधारने में जुटे हुए हैं. पेड़ गिरने के कारण बिजली सप्लाई बाधित हैं.

भोपाल नगर निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नगर निगम द्वारा केंद्रीय कर्मशाला माता मंदिर में आपदा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. यहां 24 घंटे अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे. नगर निगम ने लोगों की सहायता के लिए 0755-2542222, 2540220 और 2701401 नंबर जारी किए हैं. सूचना मिलते ही कर्मचारी मदद के लिए पहुंचेंगे.

मंत्री विश्वास सारंग ने राहत एवं बचाव कार्य का संभाला मोर्चा

भोपाल में लगातार बारिश के चलते नरेला विधानसभा के महामाई बाग और ऐशबाग में जलभराव है. मंत्री विश्वास सारंग ने राहत एवं बचाव कार्य का मोर्चा संभाला हैं. खुद नाव में बैठकर लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया. मंत्री सारंग ने लकवाग्रस्त मरीज को नाव से रेस्कयू किया. नरेला विधानसभा स्थित हबीबिया स्कूल को राहत शिविर बनाया है. शिविर में रहवासियों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है. मंत्री सारंग अभी भी जलभराव के क्षेत्र में मौजूद हैं. हर स्थिति पर खुद नजर बनाए हुए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus