शब्बीर अहमद, भोपाल। आज भोपाल नगर निगम की MIC की बैठक हुई। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली। शहर में अब तहबाजारी खत्म कर दी गई है। छोटे दुकानदारों को साल में एक बार ही तहबाजारी शुल्क देना पड़ेगा। साथ ही मल्टी पार्किंग को छोड़कर बाकी पार्किंग भी फ्री कर दी गई है। मीटिंग में महापौर मालती राय, कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी समेत एमआईसी मेंबर मौजूद रहे।

आरक्षक के कमरे में रंगरलियां: आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए GF और BF, डेढ़ घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पढ़िए पूरी खबर..

दरअसल, जनप्रतिनिधियों को अवैध तरीके से ठेले वालों से रोज 20 से 40 रुपए तहबाजारी वसूलने की शिकायत मिली थी। यह मुद्दा आज की मीटिंग में आया। इसके बाद तहबाजारी खत्म करने का निर्णय लिया गया। अब साल में सिर्फ एक बार ही दुकानदारों को तहबाजारी शुल्क चुकाना पड़ेगा। नगर निगम साल के 1 हजार रुपए लेगा। हालांकि अभी नवंबर से मार्च तक के 500 रुपए लिए जाएंगे।

नगर परिषद के कर्मचारियों की करतूत: बैंक ने नहीं दिया लोन, गेट के सामने डंप कर दिया कचरा, CCTV कैमरे में हरकत कैद…

हाथ जोड़कर जनता से माफी मांगी, फिर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने त्यागे जूते-चप्पल, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus