कपिल मिश्रा, शिवपुरी। पुलिस आरक्षक (police constable) के कमरे में रंगरलिया बना रहे प्रेमी-प्रेमिका को लोगों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इस दौरान उन्हें छुड़ाने आए आरक्षक के साथ भीड़ ने धक्का-मुक्की कर दी। जिससे डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला।

हाथ जोड़कर जनता से माफी मांगी, फिर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने त्यागे जूते-चप्पल, जानिए क्या है पूरा मामला ?

शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां एक युवक को लड़की के साथ एक कमरे में कुछ लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। जिस कमरे को युवक ने अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए लाया था वह कमरा पुलिस आरक्षक का बताया जा रहा है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे आरक्षक ने जब युवक-युवती को अपने साथ ले जाने की कोशिश की, तो भीड़ ने आरक्षण के साथ भी धक्का-मुक्की कर दी और दोनों को नहीं जाने दिया।

हालांकि कुछ देर बाद युवक-युवती लापता हो गए। वहां डेढ़ घंटे तक ड्रामा चला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल फिजिकल थाना पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़की नाबालिग है। वह स्कूल ड्रेस में थी। कक्षा 12वीं में पढ़ती है। ये लोग यहां माहौल खराब कर रहे हैं। इसलिए हंगामा किया गया।

महापंचायत में ‘जयस’ ने भरी हुंकार: 2023 के चुनाव में 80 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, इधर सांसद प्रज्ञा ने जयस को बताया घातक आदिवासी संगठन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus