अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कई शहर भट्टी की तरह तप रहे है। खरगोन में तो शनिवार दिन का तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया। अन्य जिले की बात करें तो ग्वालियर, खरगोन, धार, गुना, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, दमोह और खजुराहो में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो आज रतलाम, धार, शाजापुर और आगर में हीट वेव चलेगी।

शनिवार को देश में सबसे गर्म एमपी का खरगोन रहा। यहां 46 से अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद राजस्थान के जैसलमेर में 46 डिग्री टेम्प्रेचर दर्ज हुआ। इसके बाद बाड़मेर, अकोला, चुरू, कोटा, बीकानेर, झांसी, फलोदी और जलगांव में गर्मी ज्यादा रही। 45 से 45. 7 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया।

लड़कियों को कपड़े बदलते देखता है प्राचार्य: कॉलेज के गर्ल्स कॉमन रूम में लगे CCTV कैमरे, छात्राओं ने विधायक के सामने लगाए गंभीर आरोप

शनिवार को ग्वालियर में भी पारा 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा। भोपाल में 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ तापमान 43.2 डिग्री तक पहुंच गया। इंदौर में 42.7 और जबलपुर में तापमान 41.1 डिग्री रहा। दो दर्जन से भी अधिक शहरों में तापमान 40 डिग्री रहा है।

एमपी मॉर्निंग न्यूज: सीएम शिवराज आज सागर और रावतपुरा जाएंगे, दिग्विजय सिंह कटनी और जबलपुर दौरे पर, कांग्रेस पर्यवेक्षकों और वचन पत्र सलाहकार समिति की बैठक, 19-20 मई को चुनाव आयोग ने बुलाई कलेक्टरों की मीटिंग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus