शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों चोर-उचक्कों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर चोर सूने मकानों को अपना निशाना बना रहे है और पुलिस को भनक तक नहीं लग पा रही है। ताजा मामला नीलबड़ इलाके से आया है। जहां चोरों ने साफ्टवेयर इंजीनियर के सूने मकान पर धावा बोलते हुए जेवर औऱ नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी का CCTV फुटेज भी सामने आया है।
घटना नीलबड़ इलाके में गोल्डन सिटी की है। बाती रात चोरों ने फारेस्ट विभाग में पदस्थ साफ्टवेयर इंजीनियर के सूने मकान को निशाना बताते हुए जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चार बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में दाखिल होते हुए दिख रहे हैं। दो आरोपियों के हाथ में हथियार भी थे।
इस तरह हुआ खुलासा
साफ्टवेयर इंजीनियर को उनके पड़ोसी ने फोनकर बताया कि आपके घर लाइट बंद है। इसके बाद वह तुरंत घर पहुंचे और अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे नकदी रुपए, जेवर और अन्य सामान गायब थे। उन्होंने इसकी सूचना रातीबड़ पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक