न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। हमेशा विवादों के घेरे में रहने वाला जिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक मिथलेश साहू ने डॉक्टर केवी प्रजापति पर गाली गलौज करते हुए जूते से पिटाई करने का आरोप लगाया है। जिला समन्वयक साहू ने इसकी शियाकत पुलिस से की है। वहीं इस मामले में खुद का बचाव करते हुए डॉक्टर ने भी मिथलेश साहू पर गाली गलौज कर परेशान करने की शिकायत की है। कोतवाली पुलिस दोनों की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।

पन्ना में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था: जिले के डॉक्टर-नर्स और स्टाप हड़ताल पर, इलाज नहीं मिलने से 2 लोगों की मौत, तड़पते रहे मरीज, युवा कांग्रेस ने किया चक्काजाम

जिला अस्पताल अनूपपुर में आयुष्मान भारत निरामयम में जिला समन्वयक के रूप में पदस्थ मिथलेश साहू ने बताया कि 15 जुलाई को उनके रिश्तेदार का पैर टूट जाने पर इलाज के लिए जिला अस्पतला में भर्ती थे। एक्सरे की रिपोर्ट डॉ केवी प्रजापति को दिखाने गए तो डाक्टर के द्वारा यह कहते हुए भगा दिया गया कि बार-बार क्या बताऊं और आक्रोशित होकर गाली गलौज की, जिसके बाद मामला शान्त हो गया था। आज आयुष्मान कक्ष से स्वसहायता भवन में कम्प्यूटर सिस्टम शिफ्ट कर रहे थे तभी डॉ केबी प्रजापति मुझे अस्पताल में देखकर भड़क गए और गाली गलौज करते हुए अपने जूते से करीब 15 बार मारा। आयुष्मान कक्ष के सामने सीसीटीवी में पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है।

अरबपति निकला बिशप: EOW की कार्रवाई में 1.65 करोड़ कैश, 2 किलो सोना और 9 लग्जरी कार बरामद, MLA रामेश्वर शर्मा बोले- धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल होने थे पैसे

इस पूरे मामले की शिकायत मिथलेश साहू ने कोतवाली थाने में की है। इधर, डॉ केवी प्रजापति ने भी थाने में मिथलेश साहू द्वारा गाली गलौज कर हाथपाई करने व परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई है। इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

उद्घाटन से पहले 6 करोड़ की लागत से बने तहसील भवन में आई दरारें: SDM ने कहा- कार्रवाई के लिए कलेक्टर को भेजेंगे प्रतिवेदन, इधर पक्की बाउंड्री वॉल की जगह ठेकेदार ने बना दी पत्थरों की ‘खकरी’

तेज रफ्तार बस दुकान में घुसी

अनूपपुर के छुलहा में एक स्कूटी को टक्कर मारने के बाद बस दुकान में घुस गई है। इस हादसे में दुकान पर चाय पी रहे रेलवे के स्टेशन मास्टर समेत 14 लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार शहडोल से डिंडोरी जा रही प्रयाग बस छुलहा स्टेशन के सामने स्कूटी को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे स्थित दुकान में घुस गई। जिससे वहां चाय पी रहे छुलहा स्टेशन मास्टर राजन कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए। उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बस में सवार यात्रियों को मामूली चोट आई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus