मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है। जिले के बड़ागांव धसान में 6 करोड़ की लागत से बन रहे तहसील भवन में जगह-जगह दरार पड़ गई है। छत से बारिश का पानी नीचे टपक रहा है। भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आए एसडीएम ने गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने की बात कहते हुए जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजने की बात कही है।

अरबपति निकला बिशप: EOW की कार्रवाई में 1.65 करोड़ कैश, 2 किलो सोना और 9 लग्जरी कार बरामद, MLA रामेश्वर शर्मा बोले- धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल होने थे पैसे

दरअसल मामला टीकमगढ़ जिले की बड़ागांव धसान तहसील का है, जहां करीब 6 करोड रूपए की लागत से बन रहा तहसील भवन अपने निर्माण से पहले ही न केवल जगह-जगह से दरक गया है, बल्कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने से बारिश का पानी कमरों में टपक रहा है। इसके अलावा भवन की दीवारें भी जगह-जगह से चटक गई है।

इस मामले में एसडीएम का कहना है कि भवन निर्माण का निरीक्षण करने पर पाया गया है कि भवन निर्माण का गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हुआ है, जिसके संबंध में प्रतिवेदन तैयार कर आवश्यक कार्रवाई के लिए कलेक्टर के पास भेजा जायेगा।

बड़ी खबरः मुकुल वासनिक की जगह जेपी अग्रवाल मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए

बाउंड्री वॉल की जगह ठेकेदार ने बना दी पत्थरों की खकरी

इधर, टीकमगढ़ ब्लाक के चौपरा गांव में स्कूली में बाउंड्री वॉल की जगह ठेकेदार ने पत्थरों की खकरी बना दी। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है। वहीं इस मामले में एसडीएम का कहना है कि अगर इसके निर्माण कार्य हेतु सरकारी राशि जारी हुई होगी तो इसकी जांच कराएंगे और संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे।

अवैध हथियारों के गढ़ उमर्टी में 51 पिस्टल जब्त: जंगल के बीच खाई में छिपाकर रखे थे हथियार, 100 जवानों ने एक साथ दी दबिश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus