शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर जोरदार बारिश होगी। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने प्रदेश के कई हिस्सों में अति भारी बारिश (very heavy rains) होने का अलर्ट जारी किया है। कई संभागों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों के लिए अति भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट (Red alert) जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते तेज बारिश की संभावना है।

जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद के पार्थिव शरीर को झोतेश्वर आश्रम में दी जाएगी समाधि, पालकी पर निकलेगी यात्रा, समाधि के पहले होगी नए शंकराचार्य की घोषणा

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक, प्रदेश के अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में अति भारी बारिश की संभावना जताई है।वहीं सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, नरसिंहपुर, छतरपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, उज्जैन और देवास में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

मुर्गे की चोरी में विधायक की एंट्री: चोरों के साथ समझौता करने कांग्रेस MLA बना रहे दबाव, महिला ने थाने में की शिकायत

मौसम विभाग रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, सागर, इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के चलते मध्यप्रदेश में भारी बारिश होगी। अभी पिछले महीने बारिश में प्रदेश के कई जिलों में भारी तबाही मचाई थी। कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बनी थी।

MP: खेलते-खेलते नाले में डूबा 2 साल का मासूम, छिंदवाड़ा में आकाशीय बिजली की चपेट में आए 3 लोग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus