शब्बीर अहमद, भोपाल। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करना अब महंगा पड़ सकता है। खरगोन हिंसा के बाद राजधानी भोपाल की पुलिस सख्त हो गई है। भड़काऊ पोस्ट करने पर यूजर को सोशल मीडिया के उपयोग से 1 साल के लिए बैन कर दिया जाएगा। साइबर सेल की टीम ऐसी पोस्टों पर निगरानी रखेगी।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 4 लाख रुपए रिश्वत लेते ट्रैप हुआ सीईओ, ड्राइवर को भी बनाया सह आरोपी, पढ़िए पूरी खबर

दरअसल, खरगोन हिंसा के बाद पुलिस ने यह निर्णय लिया है।एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश में कहा गया है जो भी यूजर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ पोस्ट और कमेंट करेगा, उसको सोशल मीडिया के उपयोग करने से एक साल तक के लिए बैन कर दिया जाएगा। साथ ही पुलिस दंडात्मक कार्रवाई भी करेगी।

पुलिस कमिश्नर राज्य सुरक्षा कानून की धारा 3 के तहत आदेश जारी किया गया है। बता दें कि एमपी में पहली बार इस तरह का आदेश जारी हुआ है। पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस को पावर मिले है।पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर लगातार फैल रही अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए यह पहल की गई है।

बेइज्जती का बदला लेने के लिए दी सुपारी: डॉक्टर के हाथ-पैर तोड़ने के लिए 3 बदमाशों को दी सुपारी, पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले किया गिरफ्तार, इधर महिला ने बीच बाजार बाइक सवार युवक को पीटा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus