शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने तेलुगु भाषा में स्कूल के ऑफिशियल आईडी पर मेल किया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और ATS ने पहुंचकर स्कूल को खाली कराया और बम की खोजबीन की। 

दरअसल, पिपलानी इलाके के हरमन माइनर स्कूल को यह धमकी मिली है। आज स्कूल की छुट्‌टी थी, लेकिन स्टाफ के कुछ सदस्य और कुछ छात्रों के परिजन मीटिंग के लिए मौजूद थे। इस दौरान सुबह 10.30 बजे ऑफिशियल मेल आईडी पर किसी ने तेलगु भाषा में धमकी भरा लेटर भेजा।

स्कूल प्रबंधन ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंची पुलिस ने ATS के साथ मिलकर जांच की। हालांकि, बम बरामद नहीं हुआ, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। 

मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए साइबर एक्सपर्ट्स उसकी आईपी एड्रेस ट्रेस करने में जुट गई जिससे आरोपी तक पहुंचा जा सके।

खबर अपडेट की जा रही है… 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H