शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आई। खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गईं। रायसेन में सदमे में एक किसान की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि फसल बर्बाद होने के कारण किसान डिप्रेशन में था। वहीं विपक्ष सदन से लेकर सड़क तक तत्काल सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा देने की मांग कर रही है। सरकार भी किसानों को मदद का आश्वासन दिया है। कल सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे

Read More: MP: कृषि मंत्री बोले- 1 महीने के अंदर किसानों को मिलेगा फसल नुकसान का मुआवजा, कमलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र, बोले- तुरंत मुआवजा दें

कल सीएम करेंगे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज विदिशा और सागर के बीना जाएंगे। सीएम हवाई और जमीनी दोनों दौरा करेंगे। आज सीएम ने कहा है कि इस संकट में सरकार किसानों के साथ खड़ी है। ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में सर्वे का कार्य आरंभ कर दिया गया है। जल्द किसानों को राहत उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Read More: MP में बेमौसम बारिश का दौर जारी: अन्नदाता पर कुदरत ने फिर बरपाया कहर, बारिश और ओलावृष्टि से हुआ हाल-बेहाल, किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग  

कृषि मंत्री कमल पटेल का बयान

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि अगले एक महीने के अंदर किसानों को फसल नुकसान का पूरा मुआवजा दिया जाएगा। सर्वे टीम और बीमा कंपनी एक साथ जाकर सर्वे का काम कर रही है। लेकिन कांग्रेस झूठ फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है जो तुरंत सर्वे करा दे। पटेल ने कांग्रेस को सवाल ना उठाने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि मैं अधिकारियों के साथ खुद ओला प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण के लिए पहुंचा था।

Read More: MP में आफत की बारिशः रायसेन में फसल नष्ट होने के सदमे में किसान ने तोड़ा दम, मुरैना में गाज गिरने से युवक की मौत और पति पत्नी घायल

सदमे में किसान की मौत!

रायसेन जिले में लगातार हो रही बारिश से किसान सकते में है। कल सिलवानी तहसील के बम्होरी सर्किल के दर्जनों गांवों में ओले गिरे। ओलो का आकार इतना बड़ा होने से फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है। बेगमगंज तहसील के 23 गांवों में ओले गिरने से किसानों की फसल लगभग 100 प्रतिशत नुकसान हुआ है। पहरिया गांव के एक किसान ने अपने खेत के हाल देखे तो सदमे में मौत हो गयी।

Read More: हाथ में फसल लेकर मप्र विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी: गांधी प्रतिमा के सामने बैठे, कहा- किसानों के हित में जल्द फैसला ले सरकार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus