भोपाल। MP Top News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सलकनपुर सड़क हादसे में मृतकों के परिवार से मिले। रायसेन जिले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत हो गई। पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल समेत अन्य तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। झाबुआ सड़क हादसे में बाप-बेटे सहित 4 लोगों की मौत हाे गई।

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान पर पलटवार किया है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान कल सोमवार 13 मई को होगा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

सलकनपुर सड़क हादसे में मृतकों के परिवार से मिले CM मोहन

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने चौकसे नगर पहुंचकर सलकनपुर सड़क हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने और घायलों के समुचित इलाज कराने के निर्देश भी दिए हैं। पढ़े पूरी खबर

बीजेपी नेता की सड़क हादसे में मौत: बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे

मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen) जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया गया कि गाड़ी पंचर होने के बाद वे टायर बदलने के लिए कार की डिग्गी खोल रहे थे। तभी तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। पढ़े पूरी खबर

बड़ी खबर: MP के पूर्व कृषि मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज

मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल समेत अन्य तीन पर हरदा सिटी कोतवाली में FIR दर्ज की गई है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने के मामले में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कोतवाली हरदा में रविवार को सहायक रिटर्निग अधिकारी की ओर से प्राप्त पत्र के आधार FIR दर्ज की गई है। पढ़े पूरी खबर

कांग्रेस विधायक पर FIR दर्ज

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरिफ मसूद पर नाबालिग बेटे से खुद का वोट डलवाने का आरोप है। मतदान के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का वीडियो वायरल हुआ था। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही थी। पढ़े पूरी खबर

कांग्रेस नेता पटोले के बयान पर CM का पलटवार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान पर पलटवार किया है। कांग्रेसी बार-बार आदिवासी समाज का अपमान करती हैं, यह उनकी गंदी मानसिकता है। डॉ. यादव ने कहा कि मुझे बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस के नेता बार-बार आदिवासी समाज के लोगों का अपमान करते हैं। हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा भगवान श्रीराम के मंदिर के दर्शन करके जाने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि राम मंदिर को अपवित्र कर दिया है। राम मंदिर को हम गंगाजल से धोएंगे। यह इनकी गंदी मानसिकता है। पढ़े पूरी खबर

कार की टक्कर से बाप-बेटे समेत 4 की मौत

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में रविवार को भीषण हादसा हो गया। जहां कार और बाइक में जोरदात भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पढ़े पूरी खबर

MP में चौथे चरण का मतदान कलः निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान कल सोमवार 13 मई को होगा। चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी हो गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन आज सुबह 11.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वे चुनाव तैयारी को लेकर जानकारी देंगे। पढ़े पूरी खबर

लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल में होगा विस्तार !

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियों के बीच  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अचानक राजभवन पहुंचे हैं। सीएम मोहन ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की। दोनों के बीच प्रदेश की राजनीतिक हालातों को लेकर चर्चा हुई। पढ़े पूरी खबर

SECL से 40 टन कोयला चोरी का मामला: गिरफ्तार आरोपी के परिजनों का आरोप

मध्य प्रदेश की शहडोल पुलिस ने कोयला चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है और उनके पास से 2 लाख कीमत का 40 टन अवैध कोयला जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि बदमाश बटुरा नदी किनारे कोयला इकठ्ठा कर रहे थे और इसे बेचने की फिराक में थे। लेकिन इस बीच ग्रामीणों ने गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि CISF ने उनके कनपटी पर बन्दूक रखकर झूठी कार्रवाई की है। हालांकि SECL में पदस्थ इंस्पेक्टर ने इस आरोपों को निराधार बताया है। पढ़े पूरी खबर

नर्मदा नदी में डूबे 3 नाबालिग

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां कुंड और घाट में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई. जिसमें से दो बच्चे और एक युवक शामिल हैं. दोनों बच्चों के शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है, जबकि युवक के शव को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पढ़े पूरी खबर

इंदौर नगर निगम घोटाला: 15 मई तक रिमांड पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर

मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम का करोड़ों रुपए का घोटाले प्रदेश भर में चर्चित है। इस मामले में गिरफ्तार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय राठौर को न्यायालय में पेश कर 15 मई तक रिमांड की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस को आरोपी इंजीनियर की रिमांड दे दी गई। पढ़े पूरी खबर

MP TOP NEWS HD

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि