भोपाल: MP Top News: मध्य प्रदेश के इंदौर में पांच नर्सिंग कॉलेजों को सील कर दिया गया है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह के गठित बोर्ड और प्राधिकरण को मोहन सरकार बंद करेगी। धार्मिक स्थालों से लाउडस्पीकर हटवाने को लेकर हाईाकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। जबलपुर में 11 स्कूल संचालकों और प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बिहार में सीएम मोहन यादव कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

5 नर्सिंग कॉलेज सील, हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रशासन ने की कार्रवाई

 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में नर्सिंग कॉलेजों (Nursing College) पर बड़ी कार्रवाई की गई है। शहर के पांच नर्सिंग कॉलेजों को सील (Seal) कर दिया गया है। हाईकोर्ट (High Court) के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। पढ़े पूरी खबर

शिवराज के गठित बोर्ड और प्राधिकरण बंद करेगी मोहन सरकार

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार तत्कालीन शिवराज सरकार के गठित नए बोर्ड और प्राधिकरण बंद करने की तैयारी में है। साथ ही घाटे में चल रहे निगम-मंडलों को बंद करने की तैयारी में मध्य प्रदेश सरकार है। 46 निगम, मंडल, प्राधिकरण और बोर्ड की नियुक्तियां निरस्त कर दी गई है। कैग 2022 की रिपोर्ट में बताया है कि प्रदेश में ऐसे 72 में से 40 उपक्रम निष्क्रिय मिले हैं। अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पढ़े पूरी खबर

मंदिर-मस्जिद से उतरे लाउडस्पीकर, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद लगातार धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं।इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी जिस पर न्यायालय ने सरकार से जवाब मांगा है। साथ ही कलेक्टर और कमिश्नर को आदेश दिए गए हैं कि 30 के अंदर तक रिपोर्ट पेश करें कि यह कार्रवाई क्यों की जा रही है। पढ़े पूरी खबर

इसे भी पढ़े: लाउडस्पीकर की कार्रवाई पर सियासत: कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल, कहा- संविधान और सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ हो रही कार्रवाई

11 स्कूल संचालकों और प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। 11 स्कूल संचालकों और प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। धारा 420, 471, 472, के तहत मामला दर्ज हुआ है। फीस वृद्धि, बुक पब्लिकेशन और स्कूल की मोनोपॉली को लेकर भंडाफोड़ हुआ था। पिछले दिनों हुई जांच के बाद मामला दर्ज किया गया है। छात्रों के अभिभावकों की शिकायत पर जांच दल बनाया गया था। जांच में कई सारी खामियां मिली है। सुबह सुबह पुलिस ने घर पर जाकर की कई गिरफ्तारियां भी की है। सूत्र की मानें तो बिशप को भी गिरफ़्तार किया गया है। पढ़े पूरी खबर

इसे भी पढ़े: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 51 लोगों पर मामला दर्ज, 20 गिरफ्तार, पब्लिशर, स्कूल और बुकसेलर मिलकर चला रहे थे मोनोपॉली

Bihar में बरसे CM मोहन

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनते हुए कांग्रेस में एक परिवार की पांच पीढ़ी हो गई। राहुल गांधी सफाई से झूठ बोल रहे, बाकी साथ दे रहे थे। कह रहे थे हमारी सरकार बनाओ, हम खटाखट खटाखट गरीबी दूर कर देंगे। 55 साल सरकार चली उनसे गरीबी दूर नहीं हुई। यह झूठ के पुलिंदे कहते हैं गरीबी दूर कर देंगे, जनता सब जानती है मूर्ख नहीं बनेगी। कांग्रेस के लोगों ने पांच पीढ़ी तक झूठ बोला है। पढ़े पूरी खबर

MP पुलिस भर्ती फर्जीवाड़ा: CBI कोर्ट ने 11 आरोपियों को सुनाई 7-7 साल की सजा

जिला अदालत की सीबीआई कोर्ट ने साल 2012 में आरक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा में गड़बड़ी के मामले में 11 आरोपियों को दोषी करारा देते हुए 7-7 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही सभी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। पढ़े पूरी खबर

थाने से फरार रेप के आरोपी ने किया सुसाइड

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में थाने से फरार रेप के आरोपी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी कुछ दिन पहले खरगापुर थाने से फरार हुआ था। उसे रेप के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पढ़े पूरी खबर

राजीनामा के लिए न मानने पर पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

मध्य प्रदेश के सागर जिले में पांच दबंगों ने एक शख्स को मार-मारकर घायल कर दिया। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। चाचा का शव लेकर जा रही भतीजी बीच रास्ते में एंबुलेंस से गिर गई जिससे उसकी भी मौत हो गई। मृतिका के भाई को बीते साल बदमाशों ने सरेआम मौत के घाट उतार दिया था। बीते साल युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। बीच बचाव करने गई मां के साथ भी बर्बरता की गई थी। अब इस मामले को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। पढ़े पूरी खबर

यूज डिस्पोजल को पानी से धोते वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन में सुमार इटारसी जंक्शन पर रेल यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. वेंडरों द्वारा पैसे बचाने के चक्कर में यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. जो डिस्पोजल यूज के बाद डस्टबिन में फेंका गया, उसे वेंडरों द्वारा पानी से धोकर दोबारा उपयोग में लिया जा रहा है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. पढ़े पूरी खबर

पुलिस की बर्बरता का VIDEO

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां जमीनी विवाद के दौरान पुलिस ने महिला, पुरुष और बच्चों की  लाठी डंडों से जमकर पिटाई की है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हैरानी वाली बात कि यह पूरा घटनाक्रम नायब तहसीलदार के सामने हो रहा था। लेकिन अधिकारी पुलिस बल को रोकने के बजाए मूक दर्शक बनकर खड़े रहे। घटना में दो युवकों को गंभीर चोट आई है। पढ़े पूरी खबर

प्रशिक्षु पटवारी ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां शादी से नाखुश होकर प्रशिक्षु पटवारी ने आत्महत्या कर ली। प्रशिक्षु पटवारी ने कॉलेज के पीछे पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस को सुनाइड नोट भी मिला है, जिसमें बताया गया है कि यह मैं अपनी मर्जी से कर रहा हूं। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़े पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H