भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन था. फिल्म के कलाकार माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी एमपी पहुंचीं. इंदौर के बाल आश्रम में 5 बच्चों की मौत हो गई. भोपाल के कमला नगर स्थित नेहरु नगर बालिका गृह से चार नाबालिग लड़कियां गायब हो गई. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

MP विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन था। विधानसभा की कार्यवाही 11 से शुरू हुई। आज फिर नर्सिंग घोटाले केमुद्दे पर सदन में हंगामे के आसार हैं। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले को लेकर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग रखी थी। विपक्ष की मांग पर स्पीकर नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को नियम के तहत चर्चा कराने का आश्वासन दिया था। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: एमपी विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश: राज्य सकल घरेलू उत्पाद 9.37%, प्रतिव्यक्ति आय में 4 गुना वृद्धि, 3.56 करोड़ डिजिटल आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला देश का पहला राज्य

MP के ओरछा में होगी फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग

मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के पर्यटन नगरी ओरछा में फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग होगी। इसके लिए फिल्म के कलाकार माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी आदि ओरछा पहुंचे है। ओरछा के किले और प्राकृतिक सुंदरता के बीच फिल्म की शूटिंग होगी। ओरछा के किले और प्राकृतिक धरोहर फिल्म भूल भुलैया 3 में दिखाई देंगे। भूल भुलैया 3 की तमाम स्टार कास्ट शूटिंग के लिए मंगलवार को ओरछा पहुंचे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग ओरछा के किलो और प्राकृतिक सुंदरता के बीच होगी। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर के बाल आश्रम में 5 बच्चों की मौत

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर में दिव्यांग बच्चों की मौत पर दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने उच्च स्तरीय जांच करने की बात कही है। वहीं कांग्रेस ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाया है। Congress ने ड्रग ट्रायल की आशंका जताते हुए इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: इंदौर: बाल आश्रम में बच्चों की मौत का मामला; इलाज के दौरान एक और बच्ची ने तोड़ा दम, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 4

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबरः अनाथ आश्रम में दो बच्चों की मौत, पांच भर्ती, फूड प्वाइजनिंग की आशंका

बालिका गृह से चार नाबालिग लड़िकयां गायब

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। यहां कमला नगर इलाके के नेहरु नगर बालिका गृह से चार नाबालिग लड़कियां गायब हो गई है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। ये लड़किया कहां गई हैं, इसे लेकर किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

BSF की दो महिला आरक्षक एक महीने से गायब

बीएसएफ की दो महिला आरक्षक लगभग एक महीने से गायब है। जबलपुर की रहने वाली आकांक्षा निखर अपने साथ काम करने वाली शाहाना खातून के साथ गायब हुई है। दोनों की पोस्टिंग बीएसएफ टेकनपुर मुख्यालय में है। जबलपुर की रहने वाली उर्मिला निखर अपने बेटे नीरज के साथ मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में पहुंची और अपनी बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई। आकांक्षा निखर की मां का स्पष्ट कहना है कि उसकी बेटी को शहाना खातून और उसके परिवार के लोगों ने अगवा कर लिया है। यह लोग पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद इलाके में रहते हैं। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट

मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री व भाजपा नेत्री इमरती देवी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई। वहीं समाज विशेष के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरप्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर

मौत पर हंसी-ठिठोली करने वाले SDM पर गिरी गाज

मध्य प्रदेश के इंदौर में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। आश्रम में बच्चों की मौत की जांच करने पहुंचे SDM को संचालिका के साथ हंसी ठिठोली करने के बाद हटा दिया गया है। कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए एसडीएम ओम नारायण बड़कुल को निर्वाचन कार्यालय में अटैच कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: बेशर्मी की भी हद होती है: अनाथ आश्रम में 2 बच्चों की मौत का मामला, जांच करने पहुंचे SDM आश्रम संचालिका से करते दिखे हंसी-ठिठोली, Video Viral

जानवरों से भी बदतर सलूक: युवक को निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटा

मध्य प्रदेश से एक बार फिर दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक को निर्वस्त्र कर उससे अश्लील हरकते कराई जा रही है। उसे उलटा लटकाकर बेरहमी से यातनाएं दी गई। इतना ही नहीं युवक के गुप्तांग में करेंट और पेट्रोल डालकर बड़ी ही निर्दयता से पीटा गया है। चोरी की शक के चलते युवक के साथ इस तरह से बर्ताव किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या

मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में एक युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पड़ोसियों में आपसी विवाद के बाद चार लोगों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर

PHE घोटाला में 74 लोगों पर केस दर्ज के आदेश

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बहुचर्चित पीएचई (PHE) घोटाले में कलेक्टर ने 74 लोगों पर केस दर्ज कराने आदेश दिया है। जांच रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने यह आदेश दिया है। एडीएम और वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अरविंद शर्मा को FIR दर्ज कराने का निर्देश दिया है। पढ़ें पूरी खबर

कलेक्ट्रेट में महिला ने उठाया खौफनाक कदम

 मध्य प्रदेश के सागर कलेक्ट्रेट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने आत्महत्या की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला की जान बचाई. दबंगों से परेशान होकर महिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची थी. पढ़ें पूरी खबर

भ्रष्टाचार का अनोखा मामला

जिला पंचायत में जनसुनवाई के दौरान एक अजीब नजारा देखने को मिला। यहां एक या दो पन्नों की नहीं छह हजार पन्नों की फाइल (गठरी) लेकर एक अधिवक्ता ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार के दस्तावेज को लेकर पंहुचे थे। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m