भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत कल से होने जा रही है. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने ट्रैफिक नियमों से खिलवाड़ किया. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ताप्ती नदी को लेकर विवादित बयान दिया है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने परिवहन विभाग की चेक पोस्ट की पुरानी व्यवस्था में बदलाव के निर्देश दिए हैं. भोपाल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

कल से एमपी विधानसभा मानसून सत्र

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत कल से होने जा रही है। तीन जुलाई को मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश होगा। इस बार करीब तीन लाख 68 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बजट हो सकता है। विधानसभा सदस्यों ने मानसून सत्र में 4,287 प्रश्न पूछे हैं। जिसमें 2,108 तारांकित और 2,179 अतारांकित प्रश्न हैं। सर्वाधिक प्रश्न कानून व्यवस्था और बेरोजगारी से जुड़े हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर

मंत्री विश्वास सारंग ने ट्रैफिक नियमों से किया खिलवाड़

मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा रहा है कि वे चलती कार की छत पर बैठकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और ट्रैफिक नियमों से खिलवाड़ कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: नर्सिंग घोटाले में मंत्री विश्वास सारंग शामिल! उमंग सिंघार विधानसभा में करेंगे खुलासा, कहा- इंतजार कीजिए, घोटाले की सारी परतें खोलूंगा

फिर विवादों में घिरे पंडित प्रदीप मिश्रा

विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एक कथा के दौरान कहा कि ताप्ती का श्रीकृष्ण के प्रति आकर्षण हो गया था। जिसके बाद यमुना जी ने ताप्ती को श्राप दिया था। उनके इस विवादित बयान के बाद अब लोगों में काफी आक्रोश है। पुजारी कर रहे हैं कि वे ताप्ती मां से मुलताई आकर माफी मांगें वरना उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

चेक पोस्ट की पुरानी व्यवस्था में बदलाव

सीएम डॉ. मोहन यादव ने परिवहन विभाग की चेक पोस्ट की पुरानी व्यवस्था में बदलाव के निर्देश दिए हैं. अब परिवहन से जुड़ी शिकायतों पर सख्त कार्रवाई होगी. आज रविवार को सीएम ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन के अंतर्गत देश में अनेक कार्य किए जा रहे हैं. इस नाते परिवहन क्षेत्र में मध्य प्रदेश में कुछ बदलाव किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर

फिर मिली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

मध्य प्रदेश के भोपाल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरे मेल मिलने के बाद पुलिस और स्क्वायड दल ने एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन किया। हालांकि जांच के बाद बम की खबर अफवाह निकली। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। पढ़ें पूरी खबर

ट्रैक्टर से कुचल कर किसान की हत्या

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में किसान की हत्या की वारदात सामने आई है। जिले के एक गांव में ट्रैक्टर से कुचलकर किसान की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। हत्या की वारदात की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर के CMHO को नोटिस जारी

मध्य प्रदेश के इंदौर के सीएमएचओ को नोटिस जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए उनसे जवाब मांगा गया है। प्रमुख सचिव ने कहा कि यदि 10 दिन के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

दलित परिवार को थाने में बंदकर मारपीट

ध्य प्रदेश के छतरपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है। जमीन के सीमांकन के विवाद में पुलिस ने दलित परिवार के साथ मारपीट की। विरोध करने पर उन्हें थाने में बंद कर दिया। पुलिस स्टेशन में पीड़ितों के रोते बिलखते वीडियो सामने आया है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने कहा कि शासकीय कार्य में बाधा डालने की वजह से कार्रवाई की गई है। पढ़ें पूरी खबर

महिला सांसद बनी किसान

मध्य प्रदेश में बारिश शुरू होते ही सभी किसान अपने खेतों में बुआई करने में जुट गए हैं। फसल तैयार करने बीच डालकर ट्रैक्टर या बैलों की मदद से हल चलाया जा रहा है। इस बीच रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र की सांसद भी किसानी करती हुई दिखाई दीं। उन्होंने अपने गृह ग्राम के खेत में बीज छिड़ककर बुआई की। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह खेत में बीज छिड़कती दिख रही हैं। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में उनके इस रूप की काफी चर्चा हो रही है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: ‘सुनो-सुनो-सुनो, 1 जुलाई से लागू होने जा रहा है…’ SDOP ने गांव में ढोल बजवाकर दी नए कानून की जानकारी, देखें VIDEO

पुलिस की धांधली का पर्दाफाश

मध्य प्रदेश के इंदौर जिला एवं सत्र न्यायालय ने पुलिस की धांधली का पर्दाफाश किया है. रात के समय शहर के प्रमुख चौराहों पर ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में पुलिस प्रभावशाली लोगों को पकड़ती थी, लेकिन बाद में चालान उनके ड्राइवर या नौकर के नाम पर बना दिए जाते थे. प्रधान न्यायाधीश बीपी शर्मा के निर्देश पर की गई जांच में यह फर्जीवाड़ा सामने आया. पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m