भोपाल। केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी को बड़ा दायित्व सौंपा है. साल 1998 बैच के खनिज विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव को वर्ल्ड बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का वरिष्ठ सलाहकार बनाया गया है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने बजट को विश्वासघात बताया है. देवास में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समेत 8 को निलंबित कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के हाथरस सत्संग हादसे में ग्वालियर की महिला की मौत हो गई. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

डेपुटेशन पर विदेश जाएंगे IAS निकुंज श्रीवास्तव

केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी को बड़ा दायित्व सौंपा है। साल 1998 बैच के खनिज विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव को वर्ल्ड बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का वरिष्ठ सलाहकार बनाया गया है। उन्हें डेपुटेशन पर विदेश भेजा जा रहा है। केंद्र सरकार ने निकुंज श्रीवास्तव को 3 साल के लिए यूएसए में पदस्थ किया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर निकुंज श्रीवास्तव एडिशनल सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी बने हैं। पढ़ें पूरी खबर

कमलनाथ ने बजट को बताया विश्वासघात

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने बजट (MP Budget 2024) को लेकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि यह जनता से विश्वासघात वाला बजट है। चुनाव (MP Assembly Elections 2023) से पहले मतदाताओं से किए वादे वित्त मंत्री के बजट भाषण से गायब दिखाई दिए। यह सरकार जनविरोधी है। इस बजट से एमपी की जनता को भारी निराशा हुई है। पढ़ें पूरी खबर

वर्तमान और पूर्व CMHO समेत 8 निलंबित

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) जिले में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) समेत 8 को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। कोरोना काल में जिला स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में हुए गबन के बाद स्वास्थ्य संचालक ने एक्शन लिया है। पढ़ें पूरी खबर

हाथरस सत्संग हादसे में ग्वालियर की महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। इस दुर्घटना में मध्य प्रदेश की एक महिला की भी मौत हो गई है। ग्वालियर की रहने वाली रामश्री सिंह की जान चली गई है। वहीं अन्य 3 महिलाएं सकुशल हैं। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देते हुए सोशल मीडिया पर इस हादसे को लेकर दुख जताया और मृतक को श्रद्धांजलि दी है। पढ़ें पूरी खबर

मोहन सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा

आज मोहन सरकार ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2024-2025 के लिए 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ से अधिक का बजट पेश किया। यह पिछली बार से 16 प्रतिशत अधिक है। सरकार ने प्रदेश के विकास, किसानों, गौ माता के लिए करोड़ों रुपए का प्रावधान किया है। साथ ही युवाओं के लिए पुलिस विभाग में बंपर नौकरियां निकाली गई है। यह भी कहा है कि यह साल गोवंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: Exclusive: वित्त मंत्री ने पेश किया 3 लाख 65 हजार करोड़ से अधिक का बजट, कोई नया टैक्स नहीं, लाड़ली बहनों के लिए इतने करोड़ का प्रावधान

इंदौर बाल आश्रम में 5 बच्चों की मौत का मामला

मध्य प्रदेश के इंदौर के युगपुरुष आश्रम में 5 बच्चों की मौत के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं देर रात 8 और बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। चाचा नेहरू अस्पताल में अभी 38 बच्चों का इलाज जारी है। जबकि 6 बच्चे आईसीयू में है, जिनमे से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं देर रात कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट बच्चों से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: इंदौर के फिजिकल एजुकेशन इंस्टीट्यूट में फूड पॉइजनिंग! 25 से अधिक छात्र अस्पताल में भर्ती, मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसडीएम

हाथरस कांड के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने लिया बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने  श्रद्धालुओं से बागेश्‍वर धाम नहीं आने की अपील की है। इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमे उन्होंने कहा कि घर में ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। पंडित शास्त्री ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं के साथ हुए दुखद हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने और घायलों के जल्द स्वास्थ्य की कामना करने की अपील श्रद्धालुओं से की है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा रद्द: हाथरस कांड के बाद लिया फैसला, यहां हो रहा था शिव पुराण कार्यक्रम का आयोजन 

राहुल गांधी के पुतले की निकाली गई शव यात्रा

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान का लगातार विरोध जारी है. इसी कड़ी में इंदौर शहर में हिंदू जागरण मंच के कार्याकर्ताबों ने राहुल गांधी के पुतले की शव यात्रा निकाली और पुतले को दफना दिया. अब तक देश भर में नेताओं के पुतले दहन होते रहे हैं. संभवतः यह पहला मामला है जब किसी का पुतला दफन किया गया हो. पढ़ें पूरी खबर

HC ने PCC चीफ के खिलाफ FIR को लेकर मांगा जवाब

मध्य प्रदेश की जबलपुर हाईकोर्ट ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर को लेकर जवाब मांगा है। पीसीसी चीफ और विक्रांत भूरिया ने HC में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने राज्य सरकार, पुलिस और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई अगस्त महीने में होगी। पढ़ें पूरी खबर

चरमरा सकती है स्वास्थ्य सेवाएं

 मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा सकती है, क्योंकि आगामी 15 दिन बाद एनएचएम संविदा आउट सोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। प्रदेशभर के 12 हजार से ज्यादा कर्मचारी भोपाल में जुटेंगे और सभी मंत्रियों और विधायकों के आवास का घेराव करेंगे। उन्हें ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की बात रखेंगे। एनएचएम संविदा आउट सोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने NHM की मिशन संचालक प्रियंका दास को मांग पूरी करने 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m