भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश में मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गई है, सुबह 8 बजे ईवीएम की गिनती शुरू हो जाएगी। बैतूल के रहने वाले CRPF जवान की ओडिशा में हार्ट अटैक से मौत हो गई। राजगढ़ में ट्रैक्टर ट्रॉली पटलने से 13 लोगों की मौत हो गई। उज्जैन में PM नरेंद्र मोदी की जीत के लिए गुप्त साधना चल रही है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर (MP TOP NEWS)…

EVM की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कल (4 जून) होने वाली मतगणना को लेकर जानकारी दी। कल प्रदेश के 29 लोकसभा सीटों की मतगणना होगी। सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। EVM की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी। गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर छाया, ठंडा और कूलर की व्यवस्था कलेक्टर स्तर पर की गई है। कल प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। पढ़े पूरी खबर

एग्जिट पोल पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर बोले CM मोहन

सीएम डॉ मोहन यादव ने एग्जिट पोल पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर बयान देते हुए कहा कि जिस ढंग से कांग्रेसी व्यवहार कर रहे हैं, अराजकता उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा जिस दिन चुनाव हुआ था, हम उसी दिन से कह रहे थे (बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल रहा है) लेकिन विपक्षी मानने को तैयार नहीं थे। पढ़े पूरी खबर

MP के CRPF जवान की ओडिशा में मौत

बैतूल निवासी सीआरपीएफ के मेजर केवलराम यादव का ओडिशा में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मेजर केवलराम घटना के वक्त मतदान दल के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। पढ़े पूरी खबर

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से अब तक 13 की मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh Road Accident) में हुई सड़क हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें 4 बच्चे, महिलाएं और 4 पुरुष की आज मौत हुई है. वहीं तक़रीबन 30 लोग घायल हैं, जिसमें से 4 को भोपाल रेफ़र किया गया है. पढ़े पूरी खबर

इसे भी पढ़े: MP सड़क हादसे में चार मौतः तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, सभी लौट रहे थे जन्मदिन की पार्टी से

PM मोदी की जीत के लिए गुप्त साधना

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में PM नरेंद्र मोदी की जीत के लिए गुप्त साधना चल रही है। जिसमें 51 ब्राह्मण 10 महाविद्या के विशेष मंत्रोचार के साथ यज्ञ और मंत्रोच्चार कर रहे हैं। वहीं पीली सरसों और लाल मिर्च से हवन किया जा रहा है। जिससे की मां पीतांबरा प्रसन्न हो और नरेंद्र मोदी के सभी कष्टों को हर कर उन्हें फिर से देश का प्रधानमंत्री बना दे। पढ़े पूरी खबर

रिटायर्ड SI का बेटा बना CM सचिवालय का फर्जी अफसर

 पुलिस ने सीएम सचिवालय का फर्जी अधिकारी बनकर ठेकेदार को धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने स्वच्छ भारत मिशन 2 में टेंडर ना डालने और 30 प्रतिशत कमीशन के लिए ठेकेदार को धमकाने का आरोप है। पकड़े जाने के बाद पूछताछ में आरोपी ने खुद को सीएम हाउस से जुड़ा होना बताया था। पढ़े पूरी खबर

MP Nursing College Scam मामले में एक और खुलासा

मध्य प्रदेश के नर्सिंग फर्जीवाड़े मामले में एक और अहम खुलासा हुआ है। नर्सिंग कॉलेजों में छात्रवृत्ति के नाम पर भी बड़ा खेल हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, आदिवासी इलाकों में छात्रवृत्ति के लिए बड़ी संख्या में कॉलेज खोले गए। ST-SC वर्ग के विद्यार्थियों को कोर्स के लिए 30 से 40 हजार मिलते हैं। वहीं दूसरे राज्यों के छात्रों ने सबसे ज्यादा एडमिशन लिया है। पढ़े पूरी खबर

मुंबई से लापता नाबालिग भाई बहन MP में मिले

 महाराष्ट्र मुंबई से 26 मई को पारिवारिक विवाद के कारण घर से लापता युवती और उसके नाबालिग भाई बहन को ग्वालियर के माधव बाल निकेतन से देर रात बरामद किया गया है। युवती और नाबालिग बहनें व छोटा भाई अपनी सौतेली मां के साथ पंजाब मेल से ग्वालियर स्टेशन से माधव बाल निकेतन पहुंचे थे। जिसके बाद सौतेली मां खंडवा स्टेशन से वापस मुंबई के लिए रवाना हो गई थी। पढ़े पूरी खबर

MP Board 5th 8th Re-Exam: 45 मिनट देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचा प्रश्न पत्र

मध्य प्रदेश के धार जिले के टांडा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग और स्कूल स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहां सोमवार को आयोजित कक्षा 5वीं, 8वीं, की पूरक की परीक्षा के प्रश्न पत्र निर्धारित समय से 45 मिनट देरी से पहुंचे। जिससे छात्रों के बीच हड़कंप मच गया। पढ़े पूरी खबर

मतगणना से पहले सलकनपुर पहुंचे शिवराज

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे का काउंटडाउन शुरू हो गया है। कल यानी 4 जून को वोटों की गिनती होनी है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ आज सोमवार को बुधनी के शाहगंज पहुंचे। जहां उन्होंने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की। पढ़े पूरी खबर

lalluram.com Investigation Part 3: मुख्य आरोपी की पत्नी ने शपथ पत्र में खोले कई राज

इंदौर में नगर निगम में हुए 100 करोड़ से ज्यादा के फर्जी बिल घोटाले मामले में lalluram.com परत दर परत दस्तावेजों के साथ नए-नए खुलासे लगातार करता आ रहा है। इस इन्वेस्टिगेशन स्टोरी के पार्ट 3 में पुलिस द्वारा बनाए गए मुख्य आरोपी अभय राठौर की पत्नी शालिनी सिंह राठौड़ ने न्यायालय के समक्ष शपथ पत्र पेश किया है। जिसमें घोटाले का मास्टरमाइंड इंदौर के पूर्व कलेक्टर मनीष सिंह और पूर्व निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को बताया है। पढ़े पूरी खबर

जेल की 14 फीट ऊंची दीवार फांद कैदी फरार

इंदौर जिले के महू उप जेल से बड़ी खबर सामने आई है। एक कैदी जेल की 14 फीट की ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गया। कैदी के फरार होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद उपजेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एकबार फिर से सवाल खड़े हो रहे है। मामले में जेल की संतरी को निलंबित कर दिया है। पढ़े पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H