भोपाल। MP Top News: लाडली बहनों के खाते में योजना के तहत 1250 रुपए डाल दिए गए हैं। उनके खातों में जल्द ही राशि पहुंच जाएगी। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अशोकनगर पहुंचे। उन्होंने गुना प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में अशोकनगर में सभा ली। दतिया में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौट रही बस पलनटने से 12 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

सिंधिया के समर्थन में MP पहुंचे योगी आदित्यनाथ: बोले- कांग्रेस को वोट देकर पाप में भागीदार न बने

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन यूपी के सीएम योजी आदित्यनाथ अशोकनगर पहुंचे। उन्होंने गुना प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में अशोकनगर में सभा ली। योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कहा-अल्पसंख्यकों की रुचि के आधार पर खान-पान की स्वतंत्रता देंगे।बहुसंख्यक परहेज करता है, गौमांस नहीं खाता हैं, गौ हत्या का विरोध करता है, जबकि कांग्रेस गौहत्या को परोसने देगी। कहा- कांग्रेस अब वह कांग्रेस नहीं रही, जिसने देश की आजादी में योगदान दिया था। कांग्रेस अब पथभ्रष्ट हो चुकी है, इन्हें वोट देकर आप क्या इस पाप में भागीदार बनेंगे। उन्होंने लोगों से पूछा कि राम और कृष्ण की धरती पर गौहत्या होगी क्या? इसीलिए आपसे कहने आया हूं कि पाप में भागीदार न बने और भाजपा को ही चुने। पढ़े पूरी खबर

पुलिसकर्मियों से भरी बस पलटी, 12 से अधिक जवान घायल

दतिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिसकर्मियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां सभी घायल जवानों को इलाज जारी है। पढ़े पूरी खबर

महाकाल मंदिर में फिर मारपीट: गर्भवती पत्नी को धक्का लगा तो श्रद्धालु का फोड़ दिया सिर

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल के दर्शन करने देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं। लेकिन महाकाल के दरबार में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने पर भीड़ काफी बढ़ जाती है जिससे कई बार श्रद्धालुओं में विवाद के मामले भी सामने आते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है जहां मंदिर में दर्शन करने मुंबई और आंध्रप्रदेश से आए लोगों के बीच विवाद हो गया। एक गर्भवती महिला को धक्का लगने पर उसका पति भड़क गया जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक श्रद्धालु का सिर भी फट गया। पढ़े पूरी खबर

जीतू पटवारी की बढ़ती मुश्किलें: 5 दिन में तीसरी बार दर्ज हुई FIR

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पीसीसी चीफ पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है। भिंड जिले के उमरी थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया की शिकायत FIR दर्ज की गई है। देवाशीष जरारिया पर जीतू पटवारी ने बीजेपी से साठगांठ का आरोप लगाया था। 5 दिनों में जीतू पटवारी के खिलाफ यह तीसरी एफआईआर है। पढ़े पूरी खबर   

बीजेपी नेता की दबंगईः मंदिर के समीप फुटपाथ पर सोने की मिली तालिबानी सजा

मध्यप्रदेश में एकबार फिर बीजेपी नेता की दबंगई सामने आई है। मंदिर के समीप फुटपाथ पर सो रहे युवक को तालिबानी अंदाज में सजा दी है। युवक की लात घूसों से जमकर पिटाई की गई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पढ़े पूरी खबर

UPSC की तैयारी कर रही इंजीनियरिंग छात्रा से रेपः स्कूल के साथी, एक दोस्त और बाबा ने किया दुष्कर्म

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में UPSC की तैयारी कर रही इंजीनियरिंग की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। छात्रा के स्कूल के साथी और एक दोस्त ने बाबा के साथ मिलकर हवस का शिकार बनाया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पढ़े पूरी खबर

पत्नी के साथ अननैचुरल सेक्स दुष्कर्म नहींः हाईकोर्ट से FIR खारिज

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जबलपुर खंडपीठ ने पत्नी द्वारा पति के खिलाफ अननैचुरल सेक्स की रिपोर्ट (FIR) को खारिज कर दिया है। होईकोर्ट ने कहा कि-पति-पत्नी के बीच अननैचुरल सेक्स जैसी कोई बात नहीं होती है। लिहाजा मामला खारिज करने योग्य है। पढ़े पूरी खबर

Jabalpur Blast Case: फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम

 जबलपुर में कबाड़खाने विस्फोट मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने फरार आरोपी शमीम कबाड़ी पर इनाम राशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दी है। ताकि इस घटना के दोषी की जल्दी गिरफ्तारी हो सके। बता दें कि बीते 25 अप्रैल को आधारताल थाना क्षेत्र के खजरी खिरिया स्थित रजा मेटल इंडस्ट्रीज में हुए धमाके में दो लोगों की मौत हो गई थी। पढ़े पूरी खबर

डायरिया से मौत के बाद जागा प्रशासन: बाजारों का किया गया निरीक्षण

बुरहानपुर जिले में डायरिया (Diarrhea) से मौत के बाद अब प्रशासन अलर्ट मोड पर है। SDM, नायब तहसीलदार ने बाजार का औचिक निरीक्षण किया। खाद्य सामग्री, होटल, चाइनीस आउटलेट, पानी पूरी, और शरबत ठेले का जांच किया गया। बासी खाद्य सामग्री और दूषित पानी मिलने पर उसे नष्ट किया गया है। इसके अलावा विक्रेताओं से जुर्माना भी वसूला गया है। पढ़े पूरी खबर

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट: जाति विशेष के लिए लिखे अनर्गल शब्द

 लोकसभा चुनाव में माहौल खराब करने की मानसिकता से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर डाले गए भड़काऊ पोस्ट के मामले में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने FIR दर्ज की है। बीजेपी नेता विवेक शर्मा की शिकायत के बाद यह मामला दर्ज किया गया है। पोस्ट अपलोड करने वाले की पहचान नहीं हो सकी है, इसलिए एफआईआर अज्ञात के खिलाफ हुई है। क्राइम ब्रांच की टीम इसकी जांच में जुट गई है। पढ़े पूरी खबर

रोड शो में सिंधिया का दिखा अनोखा अंदाज

गुना लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंदेरी में रोड शो किया। रोड शो के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाज देखने को मिला। रोड शो में उपस्थित लोगों को देखकर सिंधिया काफी उत्साहित दिखाई दिए। इसी के साथ उन्होंने ‘सिंधिया दिल से’ सॉन्ग पर जमकर डांस भी किया। इस रोड शो के दौरान जगह-जगह सिंधिया का पुष्प वर्षा कर स्थानीय लोगों ने अभिनंदन किया। पढ़े पूरी खबर

NCERT की नकली किताबों का मुद्दा पहुंचा दिल्लीः जांच के लिए MP पहुंची टीम

 नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की नकली किताबों का मुद्दा देश की राजधानी दिल्ली पहुंच गया है। इसी कड़ी में एनसीआरटी की टीम जांच करने के लिए जबलपुर पहुंची और शहर की कुछ किताब दुकानों में छापा भी मारा है। एक नकली किताब जब्त कर दो दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़े पूरी खबर

MP TOP NEWS HD

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H