भोपाल। MP Top News: खजुराहो लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया है। दतिया में एक ग्रामीण ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या खा ली। धार में भोजशाला सर्वे के 15वें दिन आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम को 3 सीढ़ियां मिली है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
I.N.D.I. गठबंधन को MP में बड़ा झटका, खजुराहो सपा प्रत्याशी मीरा यादव का फॉर्म निरस्त
इंडिया गठबंधन को मध्य प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन पत्र निरस्त हो गया है। नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा की आखिरी तिथि और समय तीन बजे तक निर्धारित थी। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी मीरा यादव अपने समर्थकों के साथ पन्ना कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे थे। पढ़ें पूरी खबर
भोजशाला ASI सर्वे का 15वां दिन: खुदाई में मिली तीन सीढ़ियां
भोजशाला सर्वे के 15वें दिन आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम 12:00 बजे लगभग 6 घंटे काम करके बाहर निकली। हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री और गोपाल शर्मा भी टीम के साथ मौजूद रहे।बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट में बाबा कमाल मौलाना के वंशज मोइनुद्दीन द्वारा सर्वे पर रोक लगाने लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
प्रॉपर्टी की नई गाइडलाइन लागू: राजधानी में पहले दिन 350 रजिस्ट्री दर्ज
मध्य प्रदेश में बुधवार से प्रॉपर्टी की नई गाइड लाइन लागू हो गई। चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 की कलेक्टर गाइडलाइंस संपदा- 2 अपलोड कर दी गई। इसके बाद प्रदेश भर में गुरुवार से नई दरों पर रजिस्ट्री की जा रही है। वहीं राजधानी भोपाल में पहले दिन 350 रजिस्ट्री दर्ज की गई। पढ़ें पूरी खबर
पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर ग्रामीण ने खाया जहर
लांच थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जहर खा लिया। शख्स का नाम वीरेंद्र जाटव बताया जा रहा है। जो जसवंतपुर गांव का रहने वाला है। शख्स की ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मामले में एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने थाना प्रभारी और एएसआई को निलंबित कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
पूर्व CM शिवराज, BJP अध्यक्ष वीडी और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को हाईकोर्ट से मिली राहत
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को एमपी हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिली है। जबलपुर के MPMLA कोर्ट के द्वारा जारी जमानती वारंट के आदेश पर एमपी हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। पढ़ें पूरी खबर
जेल में अवैध वसूली: Video, 600 में बीड़ी बंडल, 450 में तम्बाकू
ग्वालियर सेंट्रल जेल के अंदर अवैध वसूली के खेल का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद जेल प्रहरी पर निलंबन की गाज गिरी है। अब दूसरा वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो ने जेल के अंदर की चार दिवारी में लगी दीमक को उजागर कर दिया है। जेल में लगभग 8 दिन कैद रहे ग्वालियर के रहने वाले एक शख्स ने वीडियो जारी किया है। शख्स ने जेल प्रबंधन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रशासनिक जेलर ए एस नरवरिया और सिपाही रोहित शर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा है। शख्स ने दारु पीने बाकायदा जेल के अंदर किस तरह वसूली की जाती है उसे बताते हुए वीडियो जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर
नगर निगम का एक्शन: फायर सेफ्टी को लेकर 42 संस्थानों को नोटिस
मध्य प्रदेश का ग्वालियर नगर निगम एक्शन मोड में है। दरअसल, फायर सेफ्टी की व्यवस्था दुरुस्त न होने पर शहर के 42 संस्थानों को नोटिस जारी है। साथ ही सात दिन के अंदर ग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए हैं। अगर कोई घटना घटित होती है तो संचालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी नेता के बेटों की गुंडागर्दीः वेयरहाउस में हमाल के साथ की जमकर मारपीट
मध्यप्रदेश के इछावर में बीजेपी नेता के बेटों की गुंडागर्दी और दबंगई सामने आई है। बीजेपी नेता के बेटों ने हमाल का जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान लोग तमाशबीन बने रहे। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जितेंद्र और दीपू नागर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: ASI को 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
मध्य प्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ में पदस्थ एएसआई को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ASI ने फरियादी से केस निपटाने के एवज घूस मांगी थी। जिसके बाद लोकायुक्त युक्त पुलिस ने एएसआई को धर दबोचा। पढ़ें पूरी खबर
पानी के 4 आरओ प्लांट सीलः खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने दी दबिश
गर्मी के मौसम की दस्तक के साथ ही ग्वालियर शहर के अंदर बिना अनुमति अवैध आरओ प्लांट धड़ल्ले से शुरू हो गए है। इसे लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने शहर में आधा दर्जन पेयजल आरओ प्लांट और दुकानों का निरीक्षण किया। नियम विरूद्ध संचालित चार आरओ प्लांट को इन टीमों ने सील्ड कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक