राकेश चतुर्वेदी, भोपाल, रणधीर सिंह परमार, खजुराहो। इंडिया गठबंधन को मध्य प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन पत्र निरस्त हो गया है। नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा की आखिरी तिथि और समय तीन बजे तक निर्धारित थी। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी मीरा यादव अपने समर्थकों के साथ पन्ना कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे थे।

बता दें कि इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को मध्यप्रदेश में एकमात्र खजुराहो लोकसभा सीट मिली थी। बताया जाता है कि नामांकन फॉर्म में प्रत्याशी के हस्ताक्षर नहीं होने के वोटर लिस्ट की प्रमाणित कापी नहीं होने के कारण फॉर्म निरस्त हो गया है।

Read More:- Congress Manifesto 2024: ‘न्यायपत्र’ पर BJP का तंज, CM मोहन बोले- कांग्रेस के मुंह पर ‘न्याय’ शब्द शोभा नहीं देता

गठबंधन नहीं ठगबंधन- बीजेपी

सपा के फॉर्म को लेकर बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि- एक दूसरे के लिए जो शब्द कहे गए थे चिरकुट और अखिलेश बखिलेश। यह आज समझ आता है। किसने किसको ठगा पहले, यह समझ ही नहीं आया। कभी प्रत्याशी बदले तो कभी फॉर्म का मामला आ गया। कहा यह गठबंधन नहीं ठगबंधन है।

मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव के पति दीप नारायण यादव ने कहा कि- हमें बताया गया कि फॉर्म निरस्त हो गया। हमने लिखित में इसकी जानकारी मांगी है। मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे। फॉर्म यदि कमी रहती है तो दुरुस्त करने की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग की है। उन्होंने सवाल उठाया है कि कमी थी तो हमें पहले बताया गया होता।

Read More:- कल भाजपा स्थापना दिवस पर होगा बड़ा विस्फोट: 65 हजार बूथों पर एक साथ होगी ज्वाइनिंग, कांग्रेस बोली- BJP अपना नाम Congress क्यों नहीं रख लेती

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H