राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले दलबदल का खेल जारी है। सूत्रों के मुताबिक, कल शनिवार को कांग्रेस में सबसे बड़ा विस्फोट होने वाला है। भाजपा स्थापना दिवस पर हर बूथ पर ज्वाइनिंग कराएगी। बताया जा रहा है कि करीब 65 हजार बूथ पर एक साथ ज्वाइनिंग होगी। वहीं इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस में सियासत शुरू हो गई है।

कल बीजेपी का स्थापना दिवस है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश में करीब 60 हजार बूथ पर सुबह 11 बजे से ज्वाइनिंग का दौर चलेगा। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी बड़े स्तर पर ज्वाइनिंग होगी। इस कार्यक्रम में भाजपा के हर पदाधिकारी शामिल होंगे।

हाथ आई खुशी लौट गई… 2 वोट से जीता हुआ सरपंच री-काउंटिंग में तीन वोट से हारा

भाजपा की तैयारी पर कांग्रेस ने निशाना साधा हैं। मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस के बाहर सोच नहीं सकती है। वह अपना नाम कांग्रेस पार्टी क्यों नहीं रख लेती। BJP जनता के कामों पर ध्यान नहीं दे रही है।

‘बार-बार ये रट लगा रहे लोकतंत्र खतरे में है…’, पूर्व CM बोले- संविधान सुरक्षित हाथों में, कांग्रेस गर्त में जा रही

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि पार्टी अपने अभियान में जुटी हुई है। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के दिन प्रदेशभर में ज्वाइनिंग होगी। 6 अप्रैल को एमपी में महा ज्वाइनिंग अभइयान चलाया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H