संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश में एक सरपंच के हाथ आई खुशी वापस लौट गई। दरअसल, दो वोट से चुनाव जीते हुए सरपंच को पुर्नगणना में हार का सामना करना पड़ा। दोबारा हुई काउंटिंग में प्रतिद्वंदी को तीन वोटों से विजयी घोषित किया गया है।

मामला विदिशा जिले की सिरोंज तहसील का है। जहां ग्राम पंचायत महादेव खेड़ी में सरपंच पद के उम्मीदवार की मतगणना पुनः की गई। बताया गया है कि जिस समय सरपंच के चुनाव हुए थे, उस समय कमलेश पाल को 2 वोटों से विजय घोषित किया गया था, जबकि उनके प्रतिद्वंदी शिव सिंह को दो वोट कम मिले थे।

इसी समय शिव सिंह ने मतगणना में गड़बड़ी होने की शिकायत स्थानीय एसडीएम कोर्ट में की। साथ ही निर्वाचन आयोग को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया था। इसके बाद सिरोंज एसडीएम हर्षल चौधरी की देखरेख में एसडीएम कोर्ट में ग्राम पंचायत महादेव खेड़ी की मतगणना कराई गई। जिसमें शिकायतकर्ता शिव सिंह को तीन वोटों से विजयी घोषित किया गया।

‘बार-बार ये रट लगा रहे लोकतंत्र खतरे में है…’, पूर्व CM बोले- संविधान सुरक्षित हाथों में, कांग्रेस गर्त में जा रही

इस संबंध में SDM हर्षल चौधरी का कहना है कि धारा 122 के तहत पंचायत में सरपंच के जो निर्वाचन होते है उसकी याचिका अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय में लगाई जाती है। महादेव खेड़ी पंचायत का एक मामला था, जिसकी शिकायत जुलाई 2022 में की गई थी। यह याचिका न्यायालय में विचाराधीन थी। जिसके बाद पुर्नगणना का निर्णय लिया गया।

मोहन भागवत ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन: भगवान का जलाभिषेक कर किया पूजन, मंदिर ट्रस्ट ने किया स्वागत

एसडीएम ने बताया कि इसमें जब जांच की गई तो पाया गया कि मतगणना के समय जो गणना पत्र तैयार की जाता है वह क्लियर नहीं था, उसमें रिजेक्ट किए गए वोटों की गणना भी कुछ लोगों के पक्ष में की गई। साक्ष को ध्यान में रखते हुए और सबूत एकत्रित करते हुए इस पंचायत के चुनाव के तहत हुए वोटों की मतगणना पुनः की गई। इसमें शिकायतकर्ता शिव सिंह को तीन वोटों से विजय घोषित किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H