शब्बीर अहमद, भोपाल। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में हुए नक्सल हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev) का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री सिंहदेव ने कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद भी नक्सली हमला करने में कामयाब हो जाते हैं, नक्सलियों के खात्मे को लेकर समीक्षा कर नया प्लान बनाना चाहिए।
दरअसल, मंत्री टीएस सिंह देव ने यह बयान भोपाल में दिया है। वो गुरुवार को भोपाल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बड़ा दावा भी किया। मंत्री सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस सरकार में नक्सली हमले आधे से कम हुए हैं। केंद्र और राज्य सरकार से मिलकर ये कामयाबी मिली है। नक्सलियों के खात्मे के लिए जिस दिशा में काम चल रहा वो सही है। नक्सल इलाकों में फोर्स का कंट्रोल बढ़ता जा रहा है और नक्सलियों का क्षेत्र सिकुड़ता जा रहा है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान को बताया छोटी सोच
मंत्री सिंहदेव ने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर भी तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि छोटी सोच के नेता ऐसा बयान देते हैं। ऐसे समय में इस तरीके के बयान सही नहीं है। उन्होंने कहा, देश में किसकी सरकार है, अर्धसैनिक बल किसके अंडर आते हैं। बड़े नेताओं के दौरे के बाद जरूर नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के इस तरह के हमले करते हैं। दरअसल, नक्सली हमले के बहाने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला था। नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां नक्सली हमला कर रहे हैं। जहां भाजपा की सरकार है, वहां नक्सली मारे जा रहे हैं। नरोत्तम मिश्रा के इसी बयान पर मंत्री सिंहदेव ने पलटवार करते हुए उन्हें छोटी सोच वाले नेता बताया।
10 जवान और 1 ड्राइवर शहीद
बता दें कि बुधवार को दंतेवाड़ा में नक्लसलियों द्वारा लगाई आईईडी (IED) से डीआरजी के 10 जवान और 1 ड्राइवर शहीद हो गए। घटना अरनपुर के पेड़का रोड की है। डीआरजी के जवान एक ऑपरेशन से लौट रहे थे तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक