शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ के बीच प्रदेश की सियासत को लेकर सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर वॉर जारी है। ट्विटर पर एक-दूसरे से सवाल जवाब और आरोप प्रत्यारोप जारी है। इसी कड़ी में जय वीरू के बाद अब एमपी की सियासत में गब्बर की भी एंट्री हो गई है। सीएम शिवराज के तंज के बाद कांग्रेस के कमलनाथ ने भी जवाबी हमला बोला है।

सीएम शिवराज ने ट्विटर पर लिखा- कमलनाथ जी, फिल्मी ‘जय-वीरू’ और एमपी के ‘जय-वीरू’ में एक ही समानता है। दोनों चोरी की फिराक में रहते हैं कि कैसे जनता का माल लूटें और फुर्र हो जाएं। वैसे, एक जो समानता नहीं है, वह यह है कि फिल्म में दोनों एक-दूसरे को जी-जान से प्यार करते थे, लेकिन यहां तो एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने में लगे हैं। बाबू मोशाय, रील और रियल लाइफ में यही अंतर है। बाकी आप भी समझदार हैं।

Read more- नोट के बदले वोट: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर BJP प्रत्याशी पर मामला दर्ज, सामने आया था Video

मुख्यमंत्री शिवराज के आरोप पर कमलनाथ ने पलटवार किया है। उन्होंने भी ट्विटर पर जवाब दिया है। लिखा- शिवराज जी, जय और वीरू ने ही अत्याचारी गब्बर सिंह का हिसाब किया था। मध्य प्रदेश 18 साल से अत्याचार से त्रस्त है। अत्याचार के अंत का समय आ गया है। बाकी आप समझदार हैं।

Read more- MP Election 2023: ग्वालियर में 6 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस में सीधा मुकाबला, दो सीट पर AAP और BSP प्रत्याशी बिगाड़ेंगे गणित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus