शब्बीर अहमद, भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। दिग्गी के उज्जैन में दिए बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हे प्रभु महाकाल, कृपया दिग्विजय सिंह जी जैसे देश-विरोधी और मध्य प्रदेश के बंटाधार, भारत में पैदा ना हों। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि हे महाकाल, कांग्रेस में कोई दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा ना हो।
दिग्गी ने दिया था ये बयान
दरअसल, मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। दिग्गज नेता प्रत्येक जिले में जाकर मंडल वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह गुरुवार देर रात उज्जैन पहुंचे। शुक्रवार सुबह प्रेस वार्ता की और कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। दिग्विजय ने बिजली, डीजल गैस व अन्य पर बढती महंगाई के साथ साथ केंद्र और राज्य सरकार को घेरा।
वहीं जब पत्रकारों ने दिग्विजय सिंह से पूछा कि, यदि इस बार भी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कोई नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह विरोध पर उतर कर बीजेपी में शामिल हो जाएगा तो कांग्रेस क्या करेगी? इसका जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि, हे महाकाल, कांग्रेस में कोई दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा ना हो। उन्होंने ये भी कहा कि जब कमलनाथ सरकार को गिराया गया उस समय राजा महाराजा बीजेपी के हाथों बिक गए। दिग्गी के इसी बयान पर पलटवार करते हुए सिंधिया ने हमला बोला है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव होने पर होमआइसोलेट हैं। कुछ दिन पहले ही वो कोरोना संक्रमित पाए थे। उन्होंने ट्वीट कर दिग्गी पर निशाना साधा साधा है।
30 हजार घूस लेते सब इंजीनियर गिरफ्तार: इस काम के बदले मांगी थी रिश्वत, लोकायुक्त ने की कार्रवाई
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक