शब्बीर अहमद, भोपाल/ कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। राजधानी भोपाल की पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी मार्कशीट बनाने का काम करता था। एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

दरअसल, आरोपी ने फरियादी को 5 हजार में मार्कशीट बनाकर दी थी। जब उसे पता चला कि यह मार्कशीट फर्जी है तो उसने उसकी शिकायत एमपी नगर थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस फरियादी को भी आरोपी बनाएगी। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है कि वो अब तक कितने लोगों फर्जी मार्कशीट बनाकर ठगा है। साथ ही और इसका जाल कहां-कहां तक फैला है।

चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरफ्तार

इधर, ग्वालियर की कोतवाली थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दौलतगंज इलाके से एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से आधा दर्जन से अधिक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी द्वारा कुछ गाड़ियों को कबाड़ी के यहां बेचने की भी बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

शातिर नकबजन आरोपी गिरफ्तार

वहीं ग्वालियर की गोले का मंदिर थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे कई नकबजनी की घटनाओं के साथ बाइक चोरी समेत अन्य वारदातों का खुलासा हुआ है।

एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी 4 महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था, जो जेल से बाहर आते ही इन 4 महीने में कुंज विहार और नारायण विहार कॉलोनी के साथ गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा मोबाइल चोरी के साथ गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सात चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, साथ ही थाना मुरार, मुरैना में भी बाइक चोरी की वारदात कबूल की है, आरोपी से एक लैपटॉप, 10 तोला सोना और चांदी भी बरामद हुई है।

आरोपी पुरानी छावनी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है आरोपी पर 22 गंभीर अपराध पहले से ही दर्ज पाए गए हैं। 10 अपराधों में इसकी पहचान भी हो चुकी है और संपत्ति की रिकवरी भी हो चुकी है। ऐसे में इसके ऊपर अब कुल 32 अपराध दर्ज हो चुके हैं। आरोपी नशे का आदी है जिसको पूरा करने के लिए वह चोरी सहित अन्य वारदातों को अंजाम दिया करता था।

BIG BREAKING: रामनवमी जुलूस पर पथराव, एसपी समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल, शहर में धारा 144 लागू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus