राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान वीडी शर्मा ने फिलिस्तीन मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि उनका हाध जिहादियों के साथ है। ये कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता इसकी आलोचना कर रही है। कांग्रेस का आतंकियों के प्रति हमदर्दी का रवैया पुराना है। टुकड़े-टुकड़े गैंग जब जेएनयू में भारत के टुकड़े के नारे लगाते हैं तो राहुल गांधी उनका समर्थन करने जाते हैं। कांग्रेस देश के मान बिंदुओं का लगातार विरोध करती रही है। भारत के आधिकारिक स्टैंड से हटकर कांग्रेस ने प्रस्ताव पारित किया है।

MP ELECTION BREAKING: BSP प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी, 26 लोगों को बनाया उम्मीदवार, रामबाई को पथरिया से मिला टिकट, यहां देखिए पूरी लिस्ट

कैलाश विजयवर्गीय ने कही ये बात

इसके पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- अत्यंत निंदनीय !!! इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर कांग्रेस CWC ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रस्ताव पास किया है। कांग्रेस ने एक बार फिर से राष्ट्रनीति और राष्ट्र हित के विरोध में निर्णय लेते हुए प्रस्ताव पास किया है। उन्होंने कहा कि धर्म विशेष के लोगों को खुश करने के लिए कांग्रेस और कितना गिरेगी! अब तो कांग्रेस आतंकवाद से भी समझौता करने को तैयार है। हम और हमारी पार्टी भी विपक्ष में रही है मगर कभी भी राष्ट्रहित के विरुद्ध कदम नहीं उठाया। कांग्रेस का हाथ आतंकवाद के साथ।

कैलाश पर कांग्रेस का पलटवार

इस मामले में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के के मिश्रा का कहना है कि कैलाश विजयवर्गीय के एक्टिवेट को भाजपा ही गंभीरता से नहीं लेती तो कांग्रेस क्यों ले। कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक में क्या हुआ क्या नहीं यह कैलाश विजयवर्गीय को कैसे पता ?

Madhya Pradesh election 2023: कमलनाथ ने शिव’राज’ पर बोला हमला, कहा- BJP की विदाई जनता ने तय किया है

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस का हाथ हमेशा आतंकवाद के साथ रहा है। इस समय है कि आतंकवाद और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के प्रयास करना चाहिए। न कि बैठक कर समर्थन करने के फैसले लिए जाना चाहिए।

Madhya Pradesh election 2023: शहडोल में जनसभा को राहुल गांधी ने किया संबोधित, भाजपा पर बोला जमकर हमला; कहा- BJP-RSS की असली प्रयोगशाला गुजरात में नहीं, MP में है, पढ़िए भाषण की बड़ी बातें

बता दें कि इजराइल और हमास के बीच पिछले 4 दिनों से जंग जारी है। इसे लेकर पूरी दुनिया बंटी हुई दिखाई दे रही। कोई देश इजराइल के समर्थन में है तो कोई हमास के साथ खड़े है। वहीं भारत में समर्थन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासत लगातार जारी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus