अजय शर्मा, भोपाल। लोकायुक्त की कार्रवाई से बचने के लिए मध्यप्रदेश में भ्रष्ट कर्मचारियों ने रिश्वत लेने के लिए नए-नए तरीके अपनाने लगे है। कोई अपने अधीन कर्मचारियों के माध्यम से लेता है, तो कोई डिब्बे में घूस ले रहा है। ताकि लोकायुक्त ट्रैप कर केमिकल से हाथ धुलवाए तो रिश्वत लेने की पुष्टि न हो सके।

https://youtu.be/XmdgGCd8Tho

MP Crime: अपराध की दुनिया का बादशाह बनने की चाहत ने घर तुड़वा दिया, 4 बदमाशों के अवैध निर्माण को कराया कब्जामुक्त, इधर सरकारी जमीन पर निर्मित प्रायवेट स्कूल में चला मामा का बुलडोजर

वहीं राजगढ़ जिले से घूस लेते हुए एक पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें रोझा हल्का का पटवारी राजेश खरे एक किसान से सीमांकन करने के बदले घूस लेते हुए कैद हुआ है। वीडियो में एक युवक कहते नजर आ रहा है कि पूरे ₹5000 हैं बाकी के पैसे काम होने के बाद दे दिया जाएगा।वहीं पटवारी पैसा हाथ में लेने से कतरा रहा है। वह कह रहा है कि हाथ में पैसा लेना ठीक नहीं है। दराज में रख दो। साथ ही वहीं एक डिब्बा भी है। बाद में पटवारी उसी डिब्बे में पैसों को रख लेता है।

पीड़ित किसान ने बताया कि वह सीमाकंन के लिए आवदेन दिया था। लेकिन पटवारी ने सीमाकंन करने के बदले रिश्वत के लिए परेशान करने लगा। जिससे वह वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। अब देखना होगा कि वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी भ्रष्ट पटवारी पर क्या एक्शन लेते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus