अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भोपाल में तीन दिवसीय विजन जीरो समिट का शुभारंभ हो गया है। समिट का शुभारंभ प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किया। इस दौरान डीजीपी सुधीर, एडीजी पीटीआरआई जी जनार्दन, परिवहन आयुक्त एसके झा मौजूद रहे।
दरअसल, सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु और गंभीर चोटों को रोकने के लिए देश के शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं और चिकित्सकों के साथ रणनीति बनाने के लिए इस समिट आयोजित की गई है। इंजीनियरिंग, लैंड यूज प्लानिंग, ड्राइवर साइकोलॉजी एंड एजुकेशन, सेफ्टी मैनेजमेंट हेल्थकेयर एंड ट्रामा फेसिलिटी, व्हीकल टेक्नोलॉजी जैसे विषयों पर कार्य करने वाले संस्थानों के शिक्षाविदों के 50 से अधिक शोध पत्र समिट में प्रस्तुत किए जाएंगे।
फर्स्ट विजन जीरो समिट 2023 के कार्यक्रम के विषय पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर समिट में मंथन किया जाएगा। समिट में भारतवर्ष के डेलीगेशन 3 दिन तक मंथन करेंगे। उन्होंने कहा कि एमपी में ज्यादा एक्सीडेंट की घटनाएं होती है। नशे में वाहन चलाना, तेज रफ्तार में वाहन चलाना और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई को लेकर भी मंथन किया जाएगा। वहीं पीछे बैठने वाले शख्स के हेलमेट पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर शख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके लिए कुछ दिनों निर्णय समाने आ जाएंगे।
गृह मंत्री ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे पहले भी ऐसे कई वादे और दावे सबके सामने कर चुके हैं। राहुल गांधी ने सबके सामने 10 दिन में कर्जा माफ करने की बात कही थी। जो हश्र उन दावों का हुआ वैसा ही हश्र इस दावे का होगा। उन्होंने बीजेपी की बैठक के एजेंडे पर कहा कि बीजेपी की बैठक सिर्फ विकास के एजेंडे पर होती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक