अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक जरूरी खबर है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी (Wheat purchased at support price) 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा गेहूं विक्रय के लिए किए गए स्लॉट बुकिंग को भी निरस्त कर दिया गया है। दरअसल, बेमौसम बारिश के कारण खरीदी केंद्रों पर अधिक नमी वाला गेहूं पहुंच रहा है। आदेश में कहा कि इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में उपार्जन केंद्रों पर नमीयुक्त अमानक गेहूं विक्रय के लिए पहुंच रहा है। जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है।
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का काम तो शुरू हो गया था, लेकिन दूसरे ही दिन सोमवार को इसे स्थगित करना पड़ा। इसका कारण यह है कि खरीदी केंद्रों पर शनिवार और सोमवार को जो गेहूं आया वह गीला था। जिसकी वजह से निर्धारित एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं की खरीदी संभव नहीं हो पा रही है। इस गेहूं में नमी मात्रा अधिक होने के कारण खरीदी को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है।
इस अवधि में स्लॉट बुकिंग को भी निरस्त कर दिया है। किसानों को दोबारा सुविधा अनुसार स्लॉट बुक करना होगा। अब किसान 1 अप्रैल से अपनी उपज विक्रय कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन 25 मार्च को इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग से शुरू होनी थी। जबकि बाकी संभागों में खरीदी एक अप्रैल से प्रारंभ होने की बात सामने आई थी।
RTE के तहत निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश: ऑनलाइन लॉटरी की तारीख बढ़ी, अब 29 मार्च को निकाली जाएगी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक