मध्य प्रदेश में केंद्र सरकार के हिट एंड रन के नए कानून का विरोध लगातार जारी है। आज मंगलवार को राजधानी भोपाल सहित विभिन्न जिलों में ट्रक-बस के पहिए थम गए हैं। ट्रक और बसों के पहिए थमने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। वहीं, लोगों को अब पेट्रोल-डीजल की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है।
शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में हिट एंड रन के नए कानून का विरोध बढ़ रहा है। ट्रक-ड्राइवरों की हड़ताल से हाईवे बंद है। इसके साथ ही सड़कों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है। पेट्रोल-डीजल डलवाने के लिए पंप पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है। बीती देर रात शहर में पुलिस की निगरानी में डिपो से पेट्रोल पंपों तक पहुंचे। पुलिस-प्रशासन की तैयारियां ड्राइवरों की हड़ताल के सामने पूरी तरह ध्वस्त दिखाई दे रही है। फ्यूल की सप्लाई नहीं होने के कारण सब्जियां महंगी हो सकती है।
डीजल-पेट्रोल देने की लिमिट तय
संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिल में ड्राइवर संघ की हड़ताल के कारण बस-ट्रक के पहिये पूरी तरह से थम गए हैं। पेट्रोल पंप में लोगों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए कलेक्टर ने डीजल-पेट्रोल देने की लिमिट तय की है। बाइक में 1 लीटर और कार में 3 लीटर फ्यूल दिया जा रहा है। LMV (Light Motor Vehicle) वाहनों को 10 लीटर तो HMV (heavy motor vehicles) वाहनों को 15 लीटर डीजल मिल रहा है। कलेक्टर ने जिले की स्थिति को संभालने के लिए किराना व्यवसाइयों की बैठक बुलाई है।
फ्यूल पंपों पर लोगों की लगी भीड़
संदीप शर्मा, विदिशा। जिले में कल से ड्राइवर ने हड़ताल शुरू कर दी है। इस हड़ताल का असर सामान्य जनता पर पड़ रहा है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सोमवार से ही फ्यूल पंपों पर पेट्रोल-डीजल भरवाने वाले लोगों की लंबी-लंबी कतार लगी हुई है। इस समय किसानों की फसलों का समय भी चल रहा है, उन्हें भी डीजल नहीं मिलने से फसलों की पैदावार में कमी आ सकती है। सब्जियों के दाम में बढ़ गए हैं।
सब्जी मंडी के व्यापारी मोहब्बत सिंह करण ने बताया कि ट्रांसपोर्ट के कारण जो माल आता था वह नहीं आ पा रहा है। पेट्रोल पंपों पर खड़े लोगों ने बताया कि केंद्र सरकार ने जो कानून पास किया है वह उचित नहीं है। जल्द से जल्द उसका समाधान किया जाए नहीं तो जनजीवन बहुत अधिक अस्त व्यस्त हो जाएगा।
ट्रक और टैंकर चालकों की हड़ताल का असरः पंपों में पेट्रोल भरवाने लगी वाहन चालकों की भीड़
पशु हाट बाजार पर हड़ताल का असर
यत्नेश सेन, देपालपुर। हिट एंड रन कानून को लेकर वाहन चालकों की हड़ताल का व्यापक असर अब इंदौर के देपालपुर में लगने वाले संभाग के सबसे बड़े पशु हाट बाजार पर देखने को मिला है। देपालपुर में प्रत्येक मंगलवार को संभाग का सबसे बड़ा पशु हाट बाजार लगता है। जहां मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से भी पशु व्यापारी पशु खरीदी और बिक्री के लिए पहुंचते हैं। लेकिन बीते दिन हड़ताल की सूचना के बाद देपालपुर में संभाग के सबसे बड़े पशुहाट बाजार पर भी इसका व्यापक असर पड़ा है।
पशु विक्रेता और व्यापारियों की मानें तो गिने चुने पशु व्यापारी ही हाट बाजार में आए हैं नहीं तो इस बाजार में कई प्रदेशों से व्यापारी पहुंचते हैं। जहां पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती है। लेकिन आज स्थिति यह है कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के पशु विक्रेता और ओर क्रेता ही हाट बाजार में नजर आ रहे हैं। जिसके कारण हाट बाजार फीका नजर आ रहा है। नगर परिषद के कर्मचारियों का कहना है कि हर बार पशु हाट बाजार में दूर-दूर से विक्रेता पहुंचते हैं और काफी भीड़ होती है। लेकिन आज के हाट बाजार में गिने चुने व्यापारी ही पहुंचे हैं। जिससे काफी नुकसान भी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक