शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते दिनों पकड़े गए आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) के सदस्यों को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे (Wildlife Activist Ajay Dubey) ने आतंकी संगठन के अंतर्राष्ट्रीय तस्करों से संबंध होने की आशंका जताई है।

HUT आतंकी मामले में बड़ा अपडेट: संदिग्ध आतंकी आलम के घर ATS की दबिश, कारतूस के साथ 4 पिस्टल बरामद, 24 मोबाइल जब्त

दरअसल, वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने NTCA यानि राष्‍ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority) को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने HUT के आतंकियों पर संगठन विस्तार के लिए पैसों की व्यवस्था बाघ के शिकार के बाद तस्करी के जरिए करने की आशंका जताई है। उन्होंने मांग कि है कि HUT को मजबूत करने और आर्थिक फायदे के लिए आतंकियों की तस्करों से सांठगांठ की जांच हो। क्योंकि आरोपी रातापानी अभ्यारण और उससे जुड़े रायसेन जिले के जंगल में ट्रेनिंग करने जाते थे।

Exclusive: MP में ATS ने की बड़ी कार्रवाई, भोपाल और छिंदवाड़ा से 12 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

बता दें कि ATS ने पिछले दिनों मध्य प्रदेश से 11 और हैदराबाद से 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट ने 19 मई तक रिमांड पर सौंपी है। एटीएस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी रायसेन के जंगल में ट्रैनिंग करने जाते थे। साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार संदिग्ध आरोपियों में 8 आरोपी हिंदू से मुस्लिम बने हैं। तीन ने तो अपनी पत्नियों का भी धर्म परिवर्तन कराया है।

संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में बड़ा अपडेटः इस्लामिक संगठन हिब्ज-उत-तहरीर ‘HUT’ का सलीम है भारत का सरगना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus