सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा है कि आज संकट में है, अगर हमने धरती मां को बचाने की कोशिश नहीं की तो यह धरती आने वाली पीढ़ियों के रहने लायक नहीं बचेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पर्यावरण सम्मत जीवन-शैली अपनाने का देश के सभी नागरिकों का आहवान किया है।
सीएम शिवराज ने पर्यावरण बचाने के लिए प्रदेश के हर नागरिक से जीवन के हर यादगार अवसर, जन्म-दिन, शादी की वर्षगांठ, बच्चों के जन्म-दिन, माता-पिता की पुण्य- स्मृति में पौधारोपण करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं भी प्रतिदिन 3 पौधे जरूर लगाता हूं। यदि हम पेड़ लगाएंगे तो धरती हरी-भरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वंय के जीवन की रक्षा करना है और धरती को आने वाली पीढ़ियों के रहने लायक छोड़ना है तो पर्यावरण सम्मत, जीवन-शैली अपनानी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पेड़ लगाएं, पानी बचाएं, पानी की एक-एक बूंद अमृत है। बिजली अनावश्यक खर्च न करें, बिजली का उत्पादन पर्यावरण को प्रदूषित करता है। ई-कचरा न फैलाएं और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को याद रखना चाहिए कि धरती केवल हमारे लिए नहीं है, सभी जीव-जंतुओं, पशु-पक्षियों और कीट-पतंगों के लिए भी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक