शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी मेंपुलिस ने ड्रग पार्सल भेजने और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी देकर युवक से 68 लाख 49 हजार रुपए की ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमे दो आरोपी राजस्थान के जयपुर से और दो आरोपी केरल के कासरगौड़ से दबोचने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। 

‘मेरे बेटे को उसका हक दिलवा देना’…युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने फरियादी को कहा आपके आधार कार्ड के जरिए ड्रग पार्सल मुंबई से ताईवान भेजा जा रहा था, जिसे पकड़ लिया गया। फरियादी को कुछ देर बाद फिर कॉल किया जाता है जिसमें सामने से कहा जाता है मुंबई क्राइम ब्रांच का DCP बोल रहा हूं। फोन पर फरियादी को ड्रग स्मगलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी दी,फरियादी धमकी के बाद डर गया उसने 68 लाख 49 हजार रुपये आरोपियों को ट्रांसफर कर दिए। 

रंग लगाने से रोका तो परिवार पर चाकुओं से हमला: 5 लोग घायल, पीड़ित बोले- बेटी से कर रहे थे छेड़खानी 

आरोपियों में एक बैंक कर्मचारी भी शामिल है, जिस पर फर्जी खाता खोलने का आरोप है। 
बैंक कर्मचारी लोकेश सैनी फर्जी खाता खुलवाया और डेढ़ लाख में बेच दिया। अब्दुल कादर कमीशन लेकर खाते में आने वाली ठगी की राशि निकालकर अब्दुल रहमान को देता था।अब्दुल रहमान दुबई में बैठे शफी नाम के शख्स के कहने पर धोखाधड़ी करता था। गिरफ्तार चारों आरोपियों के पास से  68 लाख में से सिर्फ 4 लाख रुपये बरामद हुए है। धोखाधड़ी के बचे 64 लाख रुपये दुबई में बैठे शफी को ट्रांसफर कर दिए गए है। 

दरअसल भोपाल निवासी एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ दिनों पहले उनके पास एक कॉल आया था। जिसमें आरोपियों ने खुद को फेडेक्स कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि आपके आधार कार्ड के जरिए एक ड्रग पार्सल मुंबई से ताईवान भेजा जा रहा था, जिसे पकड़ लिया गया है। उसके बाद दूसरी बार कॉल करने पर एक अन्य व्यक्ति ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का DCP बताते हुए फरियादी को ड्रग स्मगलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी दी। फरियादी उनकी बातों में आ गया और ऑनलाइन 68 लाख 49 हजार रुपए उनके बताए खातों में ट्रांसफर करवा लिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H