शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के निजी अस्पताल में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है, वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं मामले के सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने न्यायिक जांच के निर्देश दिए है। दरअसल कोलार इलाके में अमरावत कलां में रहने वाले 38 वर्षीय मुकेश लोधी जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने एक मामले में हिरासत में लिया था। 

मां की आशिकी में कातिल बना पति और बेटा: आपत्तिजनक हालत में देखने पर प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला, नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि हिरासत के दौरान वह चलती डायल 100 से कूदकर जख्मी हो गया था। जबकि मृतक के परिजन कोलार थाने के पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगा रहे है। युवक के शव का पोस्टमार्टम हमीदिया अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारियों मौके पर पहुंच गए है।

यह है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश लोधी आशा कार्यकर्ता के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद उसने युवक की शिकायत कोलार थाने में की। मौके पर पहुंची डायल 100 की टीम ने युवक को हिरासत में लेकर वहां से चली गई थी। वहीं बाद में पुलिस के द्वारा उसके परिजनों को मुकेश के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी गई। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजन अब पुलिस पर ही मारपीट का आरोप लगा रहे है, मामले की जांच की जा रही है।  

पुलिस कमिश्नर का सामने आया बयान 

वहीं इस पूरे मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्रा न्यायिक जांच के आदेश देते हुए कहा कि जांच के बाद स्थितियां स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की टीम के जरिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम भी वीडियो ग्राफी कराई जाएगी। साथ ही घटना वाले दिन मौके पर मौजूद लोगों के बयान लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले आशा कार्यकर्ताओं ने डायल हंड्रेड को सूचना दी थी। मृतक युवक शराब पीकर हंगामा मचा रहा था। 
जिसके बाद पुलिस युवक को थाने लेकर आ रही थी, तभी उसने गाड़ी का गेट खोलकर छलांग लगा दी। जिससे वो घायल हो गया था, आज सुबह अस्पताल में उसकी मौत हो गई। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H