अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना में एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां गौशाला चौक में स्थित एक जर्जर भवन भर-भराकर अचानक से ढह गया। इस दर्वदनाक हादसे में 8 साल की बच्ची और उसकी दादी की मौत हो गई है। वहीँ इस घटना में मलबे में दबने के कारण दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

सीएम के आने से पहले बवाल: TI और RI में जमकर हुई बहस, VIDEO वायरल

इधर घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मकान मालिक रमेश अग्रवाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भवन काफी पुराना हो चूका था, जिस वजह से यह हादसा होना बताया जा रहा है।  

हॉस्टल से 2 छात्राओं के गायब होने का मामला: अधीक्षिका निलंबित, लापरवाही पड़ी भारी, बच्चियों की तलाश जारी 

बीच बाजार में हादसा होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पर सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआइ कोतवाली शंखधर द्विवेदी, टीआइ कोलगवां सुदीप सोनी, टीआइ सिविल लाइन योगेंद्र सिंह परिहार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। इधर, घर के मालिक अग्रवाल को चोट आने के कारण अस्पताल भेजा गया।

बिल्डिंग गिरने से जिस 8 साल की बच्ची की मौत हुई है, वह स्कूल जाने के लिए बाहर खड़ी थी। दादी बिटिया को बस बैठाने के लिए उसके साथ आई थी। हादसे के बाद बाजार का माहौल गमगीन रहा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H