शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। यहां ASI ने अपने पत्नी और साली की चाकू से गोदकर हत्या करदी। एक दो नहीं बल्कि आरोपी ने कई वार किए। जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिए।

बड़ी खबर: ASI ने अपने पत्नी और साली की चाकू गोदकर की हत्या, राजधानी में फैली सनसनी

मामला ऐशबाग थाना क्षेत्र का है। जहां मंडला में पदस्थ ASI योगेश मरावी ने अपनी पत्नी और साली की चाकू गोदकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, आज सुबह 10:00 बजे आरोपी का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। वहीं वारदात अंजाम देने के बाद से एएसआई योगेश मरावी फरार है।

युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव व जनपद उपाध्यक्ष पर FIR: आदिवासी छात्रों को थप्पड़ मारने का वीडियो हुआ था वायरल, रंजीत बैस पर लगा SC/ST एक्ट

मामले की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को आरोपी ASI के घर में जाते हुए सीसीटीवी फुटेज मिले है। कहा जा रहा है कि, दोनों के बीच में लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी विवाद में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। आरोपी योगेश मरावी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम को रवाना किया गया है।

बतादें कि, आरोपी बालाघाट का रहने वाला है। वहीं भोपाल में दो बीएचके फ्लैट में पत्नी अपनी बहन के साथ रहती थी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि, आरोपी नौकरानी का सहारा लेकर घर के अंदर घुसा। और 6 मिनट के अंदर ही आरोपी ने पहले पत्नी फिर साली की हत्या कर दी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m