शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव का रिजल्ट (Lok Sabha Election Result 2024) कल जारी किया जाएगा। मतगणना (Counting of Votes) को लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में वॉर रूम बनाया गया है। दोनों पार्टियों ने अपने वर्तमान विधायक और बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी है।

कल 4 जून को लोकसभा इलेक्शन के वोटों की गिनती की जाएगी। मतगणना के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी की कि इस बार किसकी सरकार बनेगी। वहीं काउंटिंग को लेकर पॉलिटिक्स पार्टियां एक्टिव हो गई है। मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने प्रदेश कार्यालय में वॉर रूम बनाया है। जहां से मतगणना पर नजर रखी जाएगी।

Lok Sabha Election Result 2024: मतगणना के दिन बदली राजधानी की व्यवस्था, जानें रूट मैप

कांग्रेस और बीजेपी ने अपने वर्तमान विधायक और बड़े नेताओं को जवाबदारी दी है। वॉर रूम से हर लोकसभा सीट की मॉनिटरिंग की जाएगी। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में Congress के दिग्गज नेता बैठेंगे। नेताओं के साथ लीगल टीम भी मौजूद रहेगी। प्रत्याशी को जरूरत पड़ने पर लीगल टीम कानूनी मदद करेगी।

Today Weather Update: आज से लू से मिलेगी राहत, 35 जिलों में बारिश का अलर्ट, अधिकतर शहरों में चलेंगी तेज हवाएं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H