अमृतांशी जोशी, भोपाल। बीजेपी में आज भी अहम बैठकों का दौर जारी रहेगा। अलग अलग विषयों पर आज बैठकें होंगी। बैठक में युवा मोर्चा, 46 नगरीय निकाय और नगर परिषद चुनाव सम्बंधित चर्चा होगी। मीडिया विभाग, सोशल मीडिया विभाग और आईटी विभाग की बैठक होगी। 46 नगरीय निकायों में होने वाले चुनाव में जिम्मेदारी तय की जा सकती है।

बैठक में प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत बीजेपी के आला नेता शामिल होंगे। बैठक में हारी हुई विधानसभाओं के प्रभारियों को भी बुलाया गया है। प्रभारियों के फीड्बैक पर रणनीति को लेकर मंथन होगा। चुनावी मोड में बीजेपी नेता और प्रभारियों को चार्ज-अप करेगी। वोट शेयर बढ़ाने को लेकर बीजेपी का फोकस रहेगा।

बीजेपी युवा मोर्चा का हरा-भरा एमपी महाअभियान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव पौधारोपण करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल होंगे। दिग्गज नेता 10.30 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण करेंगे। महाअभियान के तहत प्रदेश भर में 75 लाख पौधे लगाए जाने वाले हैं। पौधरोपण अभियान गांधी जयंती तक चलेगा।

बीजेपी आज से चलाएगी शिक्षक सम्मान पखवाड़ा। 5 से 20 सितंबर तक प्रदेश के सभी जिलों में आयोजन होगा। वीडी शर्मा प्रदेशभर के प्रमुख शिक्षकों को वर्चुअली संबोधित करेंगे। शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, प्रदेश के शिक्षक और शिक्षाविद सुनेंगे उदबोधन। पार्टी द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन से पहले कई सेवा अभियान चलाए जा रहे है।

एमपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठकः अमरकंटक में हो सकती है चिंतन बैठक, मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनेगा सेवा पखवाड़ा, प्रभारी मंत्रियों के जिले में ध्यान नहीं देने का उठा मुद्दा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus