शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी में तीन दिन लगातार बैठकों का दौर चलेगा। जिसमें एमपी विधानसभा मानसून सत्र को लेकर चर्चा, विपक्षी हमलों के जवाब में सत्तापक्ष की रणनीति पर चर्चा होगी। साथ ही भाजपा के पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। वहीं जिला अध्यक्षों से उनके कामकाज का हिसाब मांगा जाएगा।
मध्य प्रदेश भाजपा की तीन अहम बैठकें 29 से 31 जुलाई के बीच होंगी। 29 जुलाई को सीएम डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें विपक्षी हमलों के जवाब में सत्ता पक्ष की रणनीति पर चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें: ‘जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत तिन तैसी’, मानसून सत्र के दौरान पाबंदियों पर CM डॉ मोहन का बड़ा बयान, जानें क्या कुछ कहा…
30 जुलाई को प्रदेश बीजेपी संगठन पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। जिला अध्यक्षों से उनके कामकाज का हिसाब मांगा जाएगा।
ये भी पढ़ें: भोपाल की स्वच्छता और चंदेरी साड़ी का जिक्र: CM डॉ मोहन ने सुनी PM Modi के ‘मन की बात’ मुख्यमंत्री ने महिलाओं से किया संवाद, पौधा भी रोपा
वहीं 31 जुलाई को सीएम डॉ मोहन दिल्ली जाएंगे। जहां वे बीजेपी संसदीय दल की बैठक में शामिल होंगे। इस मीटिंग में लोकसभा और राज्यसभा के सभी बीजेपी सांसद एकत्रित होंगे। जिसमें लोकसभा और राज्यसभा में मध्य प्रदेश के कौन से मुद्दे उठाए जाने हैं, इसे लेकर सांसदों के साथ चर्चा की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें