मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में आज टीमकगढ़ लोकसभा को लेकर भाजपा की बैठक हुई, जिसमें लोकसभा क्लास्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह शामिल हुए. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी. 51 फीसदी वोट के साथ इतिहास रचेंगे.
खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि यह भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में परमवैभव तक पहुंचाने का चुनाव है. एक ओर विश्वगुरु बनते भारत की कल्पना है, तो दूसरी ओर बिना नीति-नियति से चलने वाला विपक्ष है. प्रदेश में पार्टी की बूथ कार्य योजना से विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की. पार्टी की बूथ कार्य योजना का मजाक उड़ाने वाले राजनीतिक दल या फिर राजनीतिक पंडितों को जनता ने करारा जवाब दिया.
एक और महिला अधिकारी का VIDEO वायरल: शिकायतकर्ता को दे डाली ये धमकी, शिकायत वापस लेने का बनाया दबाव
लोकसभा चुनाव में रचेंगे इतिहास
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एक बार फिर बूथ कार्यकर्ताओं की ऊर्जा, उत्साह और संकल्प से 51 फीसदी वोट प्राप्त करने के साथ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में इतिहास रचेंगे. सरकार की रीति-नीति आमजन तक पहुंचाना है, उद्देश्य केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं का जनता को उचित लाभ समय पर प्राप्त हो. अगर किसी भी व्यक्ति को भाजपा सरकार की गरीब कल्याण और जनहितैषी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा तो उस व्यक्ति तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ देश और प्रदेश सरकार की नीति-रीति से आम जन को अवगत कराना मुख्य है. भाजपा की सकारात्मक सोच से आज भव्य राम मंदिर की परिकल्पना साकार हुई.
भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा क्लास्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि टीकमगढ़ लोकसभा के देखते हुए लोकसभा के सभी छोटे- बड़े पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जा रहीं हैं. बूथ स्तर पर प्रभारी व संयोजक बनाए गए हैं. लोकसभा में जन-जन तक भाजपा सरकार की नीतियों, विचारों, उद्देश्यों व जनहितकारी योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है. आज भाजपा सरकार में पीएम मोदी ने जिस तरह से पूरे देश में विकास को गति देकर आगे बढ़ाया है और भ्रष्टाचार को समूल नष्ट किया है, उससे प्रधानमंत्री जी का देश-दुनिया में मान बढ़ा है. आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री मोदी की जय-जयकार कर रहा है और भारत की ओर अपेक्षा भरी निगाह से देख रहा है. प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, वहां हजारों लोगों की भीड़ मोदी-मोदी के नारों से स्वागत करती है. विकास पुरूष की छवि ही है, जो प्रधानमंत्री को लोकप्रिय बनाती है.
कांग्रेस पर कंसा तंज
कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सात दशक तक देश में राज किया, लेकिन विकास के नाम पर जनता को ठगने का काम किया है. उसी का परिणाम है कि आज कांग्रेस हाशिये पर आ गई है. निश्चित ही भाजपा पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार बनाएगी और टीकमगढ़ लोकसभा में भारी मतों से भाजपा विजयी होगी. वहीं, जिला भाजपा कार्यालय टीकमगढ़ में लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया.
बैठक में विधायक व भाजपा प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक, टीकमगढ़, जतारा, खरगापुर, प्रथ्वीपुर , निवाड़ी, छतरपुर, महाराजपुर व बिजावर विधानसभाओं के वरिष्ठ भाजपाई नेता, वर्तमान व पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष, विधायक, समस्त जिलापदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री व वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक