राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 (MP Mission 2023) की तैयारी शुरू हो गई है। सत्ताधारी बीजेपी (BJP) भी चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में कल 230 बाहरी विधायकों की फौज उतरेगी। सात दिन बिताकर सारे समीकरण तैयार करेंगे। सप्ताहभर तक विधानसभाओं में रहकर रिपोर्ट कार्ड (Report card) तैयार करेंगे। बाहरी विधायकों का काम पूरी तरह से गोपनीय रहेगा।

बाहरी विधायक स्थानीय नेताओं का सहयोग नहीं लेंगे। इनकी रिपोर्ट से चुनावी नई रणनीति की एबीसीडी तय होगी। गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार के विधायकों की भोपाल में एक दिवसीय विशेष ट्रेनिंग होगी। 19 को ट्रेनिंग, 20 को विधानसभाओं के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ट्रेनिंग में मौजूद रहेंगे। प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव आज भोपाल आएंगे। ट्रेनिंग में बताया जाएगा कि काम कैसे करना है।

Read more- MP की सियासतः 20 अगस्त को अमित शाह जारी करेंगे शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड, तैयारी में जुटा मंत्रालय

एमपी के विधायक और बाहरी विधायकों का गणित और काम
एमपी में 230 में से 127 बीजेपी के विधायक हैं, इसमें से 30 मंत्री हैं। बाहरी विधायक देखेंगे कि मौजूदा विधायकों की स्थिति क्या है। विधायकों के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी कितनी है, इसे कैसे दूर किया जा सकता है। अन्य कौन-कौन और दावेदार हैं।जिलाध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के मंडलों के अध्यक्षों का भी फीडबैक लेंगे। हारी सीट हथियाने के लिए क्या रणनीति अपनाई जाए।भीतरघात की स्थिति समझेंगे, ऐसे दावेदारों की ताकत व कमजोरियों की जानकारी जुटाई जाएगी। दूसरे दलों से आए नेताओं को लेकर अलग से रिपोर्ट तैयार होगी।

Read more- MP Congress Mission 2023: जिलों में तैनात प्रभारी और सह प्रभारियों से कमलनाथ नाराज, जानिए वजह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus