शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम के बयान के बाद सियासी बवाल मच गया है। भारतीय जनता पार्टी इस पर लगातार हमलावर है। वहीं मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक ने जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी की मंडली और तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भारत के नागरिकों के साथ विश्वासघात किया है। वहीं उन्होंने कांग्रेस से माफी मांगने की मांग की है।
भोपाल के हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी की मंडली और तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने भारत के नागरिकों के साथ विश्वासघात किया है। कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: 26/11 मुंबई अटैक पर पी चिदंबरम का सनसनीखेज कबूलनामा, कहा- हमने अमेरिका के दबाव में आकर पाकिस्तान पर एक्शन नहीं लिया था, बीजेपी बोली- 17 साल बाद होश में आकर आपने बहुत देर कर दी
आतंकवाद बर्दाश्त नहीं
उन्होंने आगे कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाता है। पाकिस्तान की कायराना हरकत पर भारत की सेना ने एक बार नहीं अनेक बार घर में घुसकर मारा है। आतंकवाद किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
पूर्व गृहमंत्री चिदंबरम ने क्या कहा ?
दरअसल, एक इंटरव्यू में पूर्व गृहमंत्री चिदंबरम ने बताया कि ‘पूरी दुनिया दिल्ली आ गई थी यह कहने कि युद्ध मत शुरू कीजिए। तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस हमले के कुछ ही दिन बाद दिल्ली आईं और प्रधानमंत्री व मुझसे मिलीं। उन्होंने भी कहा कि आप प्रतिक्रिया न दें। मेरे मन में बदला लेने का विचार आया था लेकिन फैसला सरकार को लेना था।’
ये भी पढ़ें: आतंकी यासीन मलिक का विस्फोटक दावा, “पूर्व प्रधानमंत्री ने मुझे हाफिज सईद से मुलाकात के लिए दिया था धन्यवाद”
यह भी बताया कि ‘उन्होंने प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ लोगों से इस पर चर्चा की थी। प्रधानमंत्री ने हमले के दौरान ही इस मुद्दे पर विचार किया था और विदेश मंत्रालय की सलाह से निष्कर्ष यह निकला कि हमें प्रतिक्रिया नहीं करनी चाहिए।’ मुंबई अटैक पर पी चिदंबरम के इस सनसनीखेज कबूलनामे के बाद देशभर में सियासत गरमा गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें