शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. बीजेपी का आईटी और सोशल मीडिया डिपार्टमेंट एक्टिव हो गया था. जिसका अब यह नतीजा देखने को मिला है कि सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ दिया है. एमपी बीजेपी सोशल मीडिया पर भी सरताज बन गई है. फेसबुक ट्वीटर पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.

दरअसल मध्यप्रदेश बीजेपी ट्विटर पर 1 मिलियन फॉलोअर्स के पार पहुंच गई है. एमपी कांग्रेस के करीब मध्यप्रदेश बीजेपी पहुंच गई है. फेसबुक पर कांग्रेस को एमपी बीजेपी पछाड़ चुकी है. फेसबुक पर 6 लाख 37 हजार कांग्रेस के फॉलोवर है. वहीं बीजेपी के फेसबुक पर 1 मिलियन के पार फॉलोवर्स पहुंच गई है. एमपी बीजेपी ने इसके लिए जनता को धन्यवाद भी कहा है.

सोशल मीडिया पर एमपी कांग्रेस से कम फॉलोअर्स होने पर कई बार बीजेपी के बड़े नेता नाराजगी जता चुके थे. पिछले 6 महीने में एमपी बीजेपी के फॉलोवर्स तेजी से बढ़े हैं. जिस कारण कांग्रेस पीछे हो गई है. चुनाव में प्रचार-प्रसार का बड़ा जरिया सोशल मीडिया बन गया है. योजनाओं की जानकारी भी इसी के जरिए दी जा रही है. इसलिए बीजेपी इसे बड़ा हथियार बनाना चाहती है.

बीजेपी की बड़ी बैठक आज: जयपुर में 21-22 मई को राष्ट्रीय कार्यसमिति की होगी बैठक, इधर महाराजा के गढ़ में दिग्विजय सिंह लेंगे मीटिंग

बता दें कि एमपी में बीजेपी ने 4 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम के लिए जिला स्तर पर अलग-अलग सोशल मीडिया प्रभारी भी नियुक्त किया था. यह एक ऐसा कदम है जिसका मूल लक्ष्य मतदाता पहुंच बढ़ाना है. अभी तक पार्टी में राज्य के 57 जिलों का प्रभार एक-एक व्यक्ति के पास था. मप्र के अगले विधानसभा चुनाव 2023 में सोशल मीडिया अहम रोल निभाएगा.

MP में मदद से पहले आई मौत: बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत, 8 लोग गंभीर रूप जख्मी, CM ने जताया दुख

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus