अमृतांशी जोशी, भोपाल। बीजेपी (MP BJP)कार्यसमिति की बैठक (working committee meeting) के बाद जिले और मंडल संगठन एक्शन मोड (action mode) में है। बीजेपी में अब जिला और मंडल कार्यसमिति की बैठक होगी। हर जिले(Didstrict) की कार्यसमिति एकसाथ बैठेगी। प्रस्तावों पर विचार विमर्श होगा। प्रदेश कार्यसमिति के पारित प्रस्ताव पर जिलेवार रणनीति बनेगी। संगठन के कार्यक्रम तय होंगे। बूथ पर भी ट्रैफिक (Traffic)बढ़ेगा। इसी कड़ी में ज़्यादा से ज़्यादा कार्यकर्ताओं (Party workers) को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। वोट शेयर (Vota share) बढ़ाने को लेकर भी चर्चा होगी और प्लान बनेंगे।

Read More: पुलिस का मानवीय चेहरा: SDOP ने सड़क हादसे में घायल मजदूर को पहुंचाया अस्पताल, कार ने मारी थी ठोकर

दो फरवरी को दिल्ली में एमपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हो सकती है। पहले 25 जनवरी को होने वाली बैठक अचानक रद्द हुई थी। कोर ग्रुप की बैठक कई अहम फैसलों को लेकर होनी है। कोर ग्रुप की बैठक में प्रस्तावों को लेकर आगामी कार्यक्रम की चर्चा होगी। दो फरवरी को दिल्ली में मध्यप्रदेश भवन का उद्घाटन प्रस्तावित है। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के तमाम वरिष्ठ मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसी दिन शिवराज कैबिनेट की बैठक भी आयोजित हो सकती है।

Read More: इंदौर कांग्रेस शहर अध्यक्ष विवाद मामला: विनय बाकलीवाल समेत प्रदर्शन करने वाले 8 नेताओं को नोटिस, पार्टी ने 7 दिन के अंदर मांगा जवाब

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus