हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का आज 3 सितंबर को जन्मदिन हैं। बर्थडे पर हेमंत खंडेलवाल अपनी पत्नी संग उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से एसडीएम एलएनगर्ग ने खंडेलवा का स्वागत किया।
एमपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का आज बर्थडे है। वे वर्तमान में बैतूल में रहते हैं, लेकिन उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुआ था। अपने जन्मदिन पर हेमंत खंडेलवाल श्री महाकालेश्वर के दरबार में पहुंचे। जहां भगवान महाकाल के दर्शन पूजन किए।
ये भी पढ़ें: Hemant Khandelwal Birthday: एमपी बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का जन्मदिन आज, CM डॉ मोहन ने दी बधाई
हेमंत खंडेलवाल की सादगी
हेमंत खंडेलवाल अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। बड़े कार्यक्रमों में भी नेताओं की पारंपरिक पोशाक से परहेज ही करते हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपने जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं से बैनर पोस्टर न लगाने की अपील की थी। इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट भी किया था।
कार्यकर्ताओं से की थी ये अपील
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा था- आदरणीय कार्यकर्ता भाइयों एवं बहनों, आप सभी से विनम्र आग्रह है कि मेरे जन्मदिन पर होर्डिंग्स, बैनर या किसी प्रचार माध्यम से कृपया शुभकामनाएँ न दें। आपका स्नेह और संगठन के प्रति समर्पण ही मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। आप सभी के आशीर्वाद और निरंतर समर्थन के लिए मैं हृदय से कृतज्ञ हूं। आपका हेमंत खण्डेलवाल, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, मध्य प्रदेश।
ये भी पढ़ें: इंदौर में आठवीं बार नंबर वन बनने का जश्न: सफाई मित्रों संग भोज करेंगे CM डॉ मोहन, 50 नई इलेक्ट्रिक सिटी बस की भी देंगे सौगात
कौन हैं हेमंत खंडेलवाल?
हेमंत खंडेलवाल बैतूल विधानसभा सीट से विधायक हैं। साफ छवि और संघ से जुड़ाव की वजह से उन्हें एमपी बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया। हेमंत के पिता विजय कुमार खंडेलवाल भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता थे और बैतूल से सांसद रह चुके हैं। 2008 में उनके निधन के बाद हेमंत खंडेलवाल पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हुए थे। वह पिता के निधन के बाद 2008 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने थे। इसके बाद 2013 के विधानसभा चुनाव में वह बैतूल विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक चुने गए थे। जबकि 2023 में वह दूसरी बार बैतूल विधानसभा सीट से ही बीजेपी के विधायक बने हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें