राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा बुंदेलखंड का हर मतदान केंद्र जीतेगी। अमित शाह 2294 बूथ समितियों की बैठक लेंगे। जिसमें हर बूथ से 11 सदस्य शामिल होंगे। बुंदेलखंड में कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग गई है। समाजवादी पार्टी का एक-दो प्रतिशत वोट है। बीजेपी हर मतदान केंद्र पर 370 अधिक वोट लाएगी।

पीसीसी चीफ की राम यात्रा पर साधा निशाना

वीडी शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की राम यात्रा पर कहा कि दिग्विजय सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी से पूछ लें, प्राण प्रतिष्ठा में क्यों नहीं गए ? यह सोनिया गांधी से पूछ लेना चाहिए। कांग्रेस पार्टी क्या चाहती है यह जान लें पहले।

मानहानि मामला: 28 फरवरी को दिग्विजय कोर्ट में रखेंगे अपना पक्ष, BJP-RSS कार्यकर्ताओं को बताया था पाकिस्तानी जासूस

राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कसा तंज

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी यात्रा लेकर आए थे। जहां-जहां राहुल गांधी के पैर पड़े, वहां-वहां बंटाधार हुआ।

बीजेपी के दरवाजे खुले रहेंगे

वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति स्पष्ट है। जो देश के लिए, समाज के लिए काम करना चाहता है, इसमें भूमिका निभा सकता है, ऐसे लोगों का बीजेपी स्वागत करती है।

MP Patwari Recruitment Exam: क्लीन चिट मिलने के बाद कांग्रेस ने मांगी जांच रिपोर्ट

कल एमपी आएंगे अमित शाह

आपको बता दें कि कल रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। जहां वे चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों की मीटिंग लेंगे। टिकट वितरण पर मंथन किया जाएगा। गृहमंत्री सुबह 11:00 बजे ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चारों लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना की प्रबंध समिति की बैठक लेंगे। दोपहर 3 बजे खजुराहो में आम सभा और लोकसभा का बूथ समिति सम्मेलन और शाम 6 बजे भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

बीजेपी का प्लान

भाजपा ने लोकसभा में जीत के लिए खास प्लान बनाया है। 72 घंटे में 25 लाख कार्यकर्ता 6 करोड़ लाभार्थियों से मिलेंगे। बीजेपी ने लाभार्थी के जरिए बूथ की मजबूती का प्लान बनाया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हितग्राही अभियान की शुरुआत करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H